home page

sona ka bhav : सस्ते से भी सस्ता है 14 कैरेट वाला सोना, जानिये आज के 22 और 24 कैरेट के भाव

aaj ka sona ka bhav : सोना खरीदना चाहते हैं तो ये मौका आपके लिए बेहद खास हो सकता है। सोने के रेट अभी भी अपने ऑलटाइम हाई से काफी नीचे चल रहे हैं। वहीं 14 कैरेट वाला सोना बेहद सस्ता है।

 | 
aaj ka sona ka bhav :  सस्ते से भी सस्ता है 14 कैरेट वाला सोना, जमकर खरीद रहे लोग

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। त्योहार भी नजदीक आ गया है। आप अगर सोने की खरीदारी करना चाहते हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें। पिछले कई दिनों से सोने की कीमत (sona ka bhav) में पिछले कई दिनों से जारी उठा पटक के बीच इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन (8 August 2022) को सोने के साथ-साथ चांदी दाम में तेजी आई है।

ये भी जानें Post Office: हो जाएंं मालामाल, हर महीने केवल 10 रुपये जमा करनेे पर मिलेंगे 16 लाख रुपये

आज 165 रुपये बढ़े सोने के दाम (Today gold rate 8 August 2022 )

सोने के रेट (gold rates) में 165 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बढ़ोतरी हुई है । वहीं जबकि चांदी (silver rates) 744 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है। इस तेजी के बाद सोना 52000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 58000 रुपये प्रति किलो के पर पहुंच गई है। इसके साथ सोना अपने ऑलटाइम हाई (gold all time high rate) से करीब 4000 और चांदी 21800 रुपये सस्ता मिल रही है।

ये भी जानिये : Post Office MIS : अपने पाटर्नर के साथ खोले ये अकाउंट और हर महीने लें 4950 रुपये की पेंशन

14 से 24 कैरेट सोने के ताजा भाव (14 to 24 carat gold latest rates)


सोमवार को 24 कैरेट वाला सोना 165 रुपये महंगा होकर 52184 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना (23 carat gold) 164 रुपये महंगा होकर 51975 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना (22 carat gold) 152 रुपये महंगा होकर 47801 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 124 रुपये महंगा होकर 39138 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना (14 carat gold) 97 रुपये महंगा होकर 30528 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।  वहीं चांदी (Silver Price) 744 रुपये महंगा होकर 58106 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी (Silver Rate) 695 रुपये सस्ती होकर 57362 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।

ऑलटाइम हाई से सोना 4000, चांदी 21800 रुपये सस्ती


सोने में गिरावट के बाद भी सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई (alltime high) से करीब 4016 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता है। आपको बता दें कि सोने अगस्त 2020 में सबसे महंगा हो गया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक पहुंच गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 21874 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रही है। चांदी का अबतक का सबसे ज्या रेट 79980 रुपये प्रति किलो है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी की कीमत चेक करें (gold and silver price in international market)


अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी उतार-चढ़ाव के बीच भारत समेत दुनियाभर के सर्राफा बाजार (bullion market) में अस्थिरता की स्थिति है। ऐसे में दुनियाभर में सोने और चांदी की कीमत (gold and silver price) में भी जबरस्त उतार चढाव देखने को मिल रहा है। 


जानिये अपने शहर का सोने का रेट


22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी (gold jewelery) के खुदरा रेट (retail rate) जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। कुछ ही देर ही एसएमएस (SMS) के जरिए आपको ताजा रेट मिल जाएंगे। 

सोने की शुद्धता की पहचान (How to determine the purity of gold)


अगर आप अब सोने की शुद्धता (gold purity) चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप के माध्यम से आप  सोने की शुद्धता की जांच आसानी से कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं  बल्कि साथ ही आप अपनी शिकायत भी दे सकते हैं ।