home page

sone ka bhav: सोने के भाव में आई भयंकर गिरावट, जल्द करें खरीदारी

Gold Price : अगर आप भी सोना खरीदने की सोच रहे है तो आपके लिए खुसखबरी है। सोना और चांदी के के भाव में गिरावट दर्ज की गई है। सोने के गहने खरीदने का ये सबसे अच्छा मौका है। आइये जानते है आज के ताजा रेट। 
 
 | 

HR Breaking News (ब्यूरो) :  इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार दिन को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई। फिलहाल सोना (Gold) 50302 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 56338 रुपये प्रति किलो के करीब बिक रही है। इतना ही नहीं सोना (Gold) अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5800 और चांदी 23600 रुपये सस्ता मिल रही है।


शुक्रवार को सोना (Gold) 299 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 50302 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, बीते कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 498 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 50003 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 680 रुपये महंगा होकर 56338 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी को चांदी 1134 रुपये प्रति किलो की दर से महंगा होकर 55658 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

sone ka bhav: 5800 रुपये घटा सोना, 30000 से कम में खरीदें 10 ग्राम


14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 


इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना 299 महंगा होकर 50302 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 298 रुपया महंगा होकर 50101 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 274 रुपया महंगा होकर 46077 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 225 रुपया महंगा होकर 37727 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 175 रुपये महंगा होकर 29427 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।


ऑलटाइम हाई से सोना 5800 और चांदी 23600 रुपये मिल रहा है सस्ता 


 सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5898 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 23642 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

sone ka bhav: 5800 रुपये घटा सोना, 30000 से कम में खरीदें 10 ग्राम


ऐसे जानें सोने की शुद्धता 


यदि आपको सोने की शुद्धता जांच करना चाहते हैं तो अब ये भी आसान हो गया है। अब इसके लिए आपको सरकारी एप से सारी जानकारियां मिल जाएंगी। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।