home page

Kuldeep Bishnoi से 2 करोड़ की फिरौती मांगने वाला है 23 वर्षीय अशोक बिश्नोई, चोरी के दो मामलों में जा चुका है जेल

Hisar News. हरियाणा (Haryana) के कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) से 2 करोड़ की फिरौती मांगने वाला आरोपी अशोक बिश्नोई (Ashok Bishoi) सिर्फ 23 साल का युवक है। अशोक बिश्नोई (Ashok Bishnoi) इस घटना से पहले बीकानेर (Bikaner) में चोरी के दो मामले में जेल जा चुका है।

 | 

करीब एक साल पहले उसने बाइक चोरी की थी और उसके बाद एक बस मालिक के घर में घुसकर चोरी का प्रयास किया था। इसके अलावा वह बज्जू कस्बे में लड़की को छेड़ते हुए पकड़ा गया था तो काफी पिटाई हुई थी।

अशोक बिश्नोई बीए कर चुका है और फिलहाल एमए की पढ़ाई कर रहा है और खुद को डूंगर कॉलेज में एसएफआई छात्रसंघ (SFI) का उपाध्यक्ष बताता है। बीते करीब 7 महीने से वह ज्यादातर समय घर से फरार ही रहता है। गांव वाले अशोक बिश्नोई (Ashok Bishnoi) द्वारा किए गए इस नए मामले को जानकार हैरान हैं।

Hisar STF ने कुलदीप बिश्नोई से 2 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले युवक को किया गिरफ्तार

 

अशोक के पिता जगदीश गांव में ही खेतीबाड़ी करते हैं। अशोक ने मोबाइल ऐप का प्रयोग करते हुए विदेशी नंबरों का प्रयोग करके धमकी भरे मैसेज व फोटो कुलदीप (Kuldeep Bishnoi) व उनके पीए को भेजे थे। पैसे नहीं देने पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी थी।

मुकाम मेले में किया था कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) को टारगेट

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अशोक बिश्नोई (Ashok Bishnoi) खुद भी अकसर मुकाम मेले में जाता रहता है। वहीं पर उसने कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) को टारगेट करके फिरौती मांगने का प्लान तैयार कर लिया था। एक बार में ही मोटा पैसा लेकर वह कुछ बड़ा करने की फिराक में था।

HARYANA : कांग्रेसी नेता कुलदीप बिश्नोई से फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार, किए अहम खुलासे

अशोक बिश्नोई के कुलदीप बिश्नोई के ट्विटर अकाउंट सोशल मीडिया से उनका व उनके पीए का नंबर लिया था और फिर उन नंबरों पर धमकी भरे मैसेज भेजे थे। आरोपी अशोक को आज हिसार कोर्ट में पेश करके दो दिन का रिमांड मांगा जाएगा।

हिसार एसटीएफ (Hisar STF) की टीम ने अशोक को गुरुवार शाम उसके गांव मोडायत से गिरफ्तार कर लिया था। एसटीएफ टीम (STF) इंचार्ज इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह आरोपी को आज हिसार कोर्ट (Hisar Court) में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा। इस मामले में कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) व उनके पीए भूप सिंह (PA Bhup Singh) की शिकायत पर आदमपुर थाना में केस दर्ज किया गया था। इस धमकी के बाद ही हिसार पुलिस ने कुलदीप बिश्नोई को सुरक्षा के लिए अतिरिक्त 6 जवान उपलब्ध करवाए थे।

कुलदीप बिश्नोई को मिली एक्कॉर्ट सुरक्षा, 4 पुलिस टीमें जांच में जुटी