home page

कम समय में अधिक पैसा कमाने के चक्कर में बन गए नशे के सौदागर, चार गिरफ्तार

Fardabad News. कम समय में अधिक पैसा कमाने के चक्कर में चार युवक नशे का कारोबार करने लगे। ये उड़ीसा (Orisa) से ट्रेन के माध्यम से नशीला पदार्थ लाकर यहां बेचते थे। लेकिन अधिक पैसे कमाने के लालच ने चारों को जेल पहुंचा दिया।

 | 

पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान सारन गांव नंगला इंक्लेव निवासी नीरज उर्फ शेरा, ओल्ड फरीदाबाद के भाटवाड़ा निवासी महेंद्र, पलवल जिले के लोहिना गांव निवासी कृष्ण और बड़खल निवासी सत्तार के रूप में हुई है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह के अनुसार क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 की टीम को ट्रेन से गांजा लाने की सूचना मिली। इसके बाद कार्रवाई करते हुए उसने ओल्ड फरीदाबाद क्षेत्र से चारों आरोपियों को सूटकेस और कपड़े रखने वाले बैग में गांजा लाते हुए काबू कर लिया।

भाजपा नेता के भाई राव रघुविंद्र तंवर के घर 1.28 करोड़ की चोरी मामले में CIA ने की नेपाल में छापेमारी

इनके पास से 40 किलो गांजा बरामद हुआ है। इनके खिलाफ ओल्ड फरीदाबाद थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे कम समय मे ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर मे गांजे की तस्करी करने लगे।

वे उड़ीसा से ट्रेन के माध्यम से गांजा लाकर यहां उसे अलग-अलग जगह सप्लाई करते थे। चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

IPS Dheeraj Setia News हरियाणा का ये IPS करोड़ों रुपये की चोरी के मामले में भगोड़ा घोषित, जानिए क्या है पूरा कांड