भाजपा नेता के भाई राव रघुविंद्र तंवर के घर 1.28 करोड़ की चोरी मामले में CIA ने की नेपाल में छापेमारी
Kaithal News. Kaithal में अब तक की सबसे बड़ी चोरी को अंजाम देने वाले आरोपियों को काबू करने में जिला पुलिस की टीमें नेपाल पहुंच चुकी है। आरोपियों को काबू करने के लिए सीआईए द्वारा नेपाल में छापेमारी की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को काबू कर लेंगे।
शुक्रवार की रात नौकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर भाजपा नेता राव सुरेंद्र सिंह के बड़े भाई राव रघुविंद्र तंवर के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात वाली रात रघुविंद्र का परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ गया था।
घर पर 31 साल पुराना बुजुर्ग नौकर रूप सिंह व 10 दिन पहले रखा गया नौकर प्रवीन थे। प्रवीन ने अपने साथियों के साथ मिलकर रूप सिंह को बंधकर बनाकर मारपीट की और घर से 39.25 लाख रुपए कीमत के हीरों के जेवर, 69.90 लाख रुपए के सोने के जेवर व 20 लाख रुपए नकदी चोरी कर ले गए।
चोरी हुई संपत्ति की कीमत एक करोड़ 28 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपियों ने घर से डेढ़ किलो सोना चोरी किया। इसमें सोना के पुस्तैनी जेवरात भी शामिल थे। परिवार के सदस्य चंडीगढ़ से लौटे तो बुजुर्ग नौकर व कुत्ता बेहोश मिले।
दुष्कर्मियों कों फांसी की सजा : 2018 में पड़ोस की 12 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म व हत्या के थे आरोपी
थाना सिविल लाइन पुलिस ने रघुविंद्र तंवर के बेटे संजय तंवर की शिकायत पर नौकर प्रवीन, नौकर के दोस्त अर्जुन व चार-पांच अन्य के खिलाफ मारपीट करने, नशीला पदार्थ देने, नौकर द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने, घर में घुसने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
Jind में करंट लगने से किसान की मौत, स्प्रे करते वक्त मशीन की नोजल बिजली की तारों से टकराई
आरोपियों के नेपाल पहुंचने का मिला इनपुट
ये शहर में अब तक की चोरी की सबसे बड़ी वारदात है। इसलिए पुलिस पर भी केस को जल्द से जल्द ट्रेस करके आरोपियों को काबू करने का दबाव है। नवनियुक्त एसपी मकसूद अहमद द्वारा कार्यभार संभालने के चार दिन में ही चोरी की इतनी बड़ी वारदात हुई।
ऐसे में जिला पुलिस ने आरोपियों को जल्द से जल्द काबू करने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। एसपी ने थाना सिविल लाइन पुलिस के अलावा सीआईए की दोनों टीमों को जांच में लगाया है। साइबर सेल भी आरोपियों को ट्रेस करने में लगी है। पुलिस को आरोपियों के नेपाल पहुंचने का इनपुट मिला था। जिन्हें काबू करने के लिए सीआईए की टीमों ने नेपाल में कई जगह छापेमारी की है।
पुलिस टीमें आरोपियों को काबू करने के लिए लगातार काम कर रही है। सीआईए समेत कई टीमें लगी हुई है। उम्मीद है जल्द ही आरोपियों को काबू कर लेंगे।
रविंद्र सांगवान, डीएसपी।