home page

ससुर की घिनौनी करतूत : रेप के बाद खींची फोटो, दुबारा बुलाने पर नही आयी तो कर दी वायरल

एक विवाहिता ने अपने ही रिश्ते में ससुर लगने वाले शख्स पर रेप का केस दर्ज करवाया है। इस शख्स ने विवाहिता को मायके छोड़ने का वादा किया और एक होटल में ले गया। यहां उसे डरा-धमकाकर उसके साथ रेप किया।

 | 
rape cae

इस दौरान आरोपी ने उसकी फोटो भी खींच ली। ससुर ने फिर से उसकी इज्जत लूटने के लिए बुलाया, जब वह नहीं गई तो फोटो वायरल कर दी। घटना डूंगरपुर जिले में निठाऊवा थाना क्षेत्र की है।

पति को 6 साल से खाने में ड्रग्स मिलाकर दे रही थी पत्नी, वजह जान रह जाएंगे हैरान

जबरन बहू को ले गया होटल
निठाउवा थानाधिकारी अब्दुल रज्जाक ने बताया कि युवती एक जनवरी को मायके जाने के लिए बस स्टैंड पर खड़ी थी। रिश्ते में काका ससुर कालिया मीणा (21) पुत्र थावरा मीणा निवासी रेटूआ बाइक लेकर आया। उसने युवती से छोड़कर आने की बात कही। रास्ते में वह अपनी बहू को जबरन साबला के एक होटल पर ले गया और डरा-धमकाकर रेप किया। इस दौरान आरोपी ने फोटो भी खींच लिए। यह बात किसी को बताने पर फोटो वायरल करने की धमकी देता रहा।

'मैंने तुम्हारी मां और बहन को मार डाला है, अब तुम पुलिस लेकर आ जाओ,' पिता ने बेटी को कॉल कर दी सूचना

सोशल मीडिया पर डाले फोटो
थानाधिकारी ने बताया की विवाहिता का पति गुजरात में मजदूरी करता है। डर के कारण विवाहिता ने घटना के बारे में किसी को नहीं बताया। आरोपी उसे डरा-धमकाकर बुलाने लगा।

बार-बार बुलाने पर भी जब वह नहीं गई तो उसने फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। वायरल फोटो देख पति घर गया और घटना के बारे में पूछा। इसके बाद मामला दर्ज करवाया है। जांच आसपुर थानाधिकारी सवाई सिंह को सौंपी है।

अश्लील साइटों के लिए इस सरकार के नए विधेयक से माता पिता को मिलेगी राहत, अब बच्चों की उम्र वेरिफाई कराना हो जाएगा जरूरी