Haryana news: 30 हजार की रिश्वत लेते DDA का सहायक निदेशक गिरफ्तार
आरोपी पंकज कुमार दिल्ली डेवलपमेंट ऑथोरिटी (DDA)में सहायक निदेशक पद पर कार्यरत है. पंकज को सीबीआई की टीम ने 30 हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगेहाथों गिरफ्तार किया है.
सीबीआई अधिकारियों के अनुसार शिकायतकर्ता की बीमा से जुड़ी एक फाइल को पंकज पास करवाने के नाम पर 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था.
बिछाया जाल और किया गिरफ्तार
आरोपी की ओर से रिश्वत मांगने के बाद शिकायतकर्ता ने ऐसा करने से मना कर दिया. शिकायतकर्ता ने मामले के बारे में सीबीआई को लिखित तौर पर जानकारी दी. जिसके बाद एजेंसी ने जांच शुरू की.
Haryana news: पैसों के लेनदेन में फैक्टरी कर्मी की पीटकर हत्या, तीन गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई. इसके तहत शिकायतकर्ता ने आरोपी पंकज से रिश्वत की रकम को दो किस्तों में देने की बात कही, जिसे पंकज मान गया.
पहली किश्त के तौर पर 30 हजार रुपये की रकम तय हुई. इसके बाद सीबीआई ने जाल बिछा कर शिकायतकर्ता को पंकज के पास भेजा और रिश्वत के रुपयों के साथ उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
ठिकानों पर भी मारे छापे
सीबीआई की ओर से आरोपी सहायक निदेशक पंकज कुमार को गिरफ्तार करने के बाद उसके आवास सहित अन्य कुल तीन लोकेशन पर छापेमारी भी की गई और आवास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जप्त कर एजेंसी की टीम अपने साथ लेकर गई है.
अब टीम ये बात पता लगाने में जुटी है कि पहले भी क्या पंकज भ्रष्टाचार के मामलों में लिप्त रहा है. पंकज को गिरफ्तार करने के साथ ही शुक्रवार को सीबीआई ने उसे स्थानीय कोर्ट में पेश किया और उसके बाद कोर्ट की ओर से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
