Haryana news: युवक ने HIV संक्रमित होने की बात छुपाकर की शादी,फिर पत्नी ने किया चौंकाने वाला फैसला
कई महीने बीत जाने के बाद पत्नी को इस बारे पता चला. इस दौरान पत्नी गर्भवती (Pregnant) हो गई. पति के एचआईवी पॉजिटिव होने की बात पता लगने के बाद महिला के परिजनों ने इस बारे हांसी के महिला थाने में शिकायत दी है. शिकायत पर दो के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी शादी करीब एक साल पहले हिसार के सदर थाने के अंतर्गत आने वाले एक गांव में की गई थी.
शादी के समय उसके पिता ने अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज दिया था. परंतु शादी के कुछ समय बाद ही उसके ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए तंग करने लगे और उसके साथ मारपीट करने लगे. उसने बताया कि उसका देवर भी उसके साथ जबरदस्ती करने लगा और उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए.
उसने बताया कि जब उस ने इस बारे अपने ससुराल के लोगों को बताया तो उसने उसे इस मामले में चुप रहने के लिए कहा. परंतु जब उसने यह बात उसके पति को बताई तो उसने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और इस बारे किसी को न बताने के लिए कहा.
Haryana news: शादी का झांसा देकर वकील ने किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर जबरन कराया गर्भपात
महिला ने बताया कि आस-पास के महिलाओं ने उसे बताया कि उसका ससुर एचआईवी पॉजिटिव था, जिसके चलते उसकी मौत हो गई थी. साथ ही उसकी सांस व पति भी एचआईवी पॉजिटिव है इसलिए वे बीमार रहते हैं.
टेस्ट करवाने पर रिपोर्ट आई पॉजिटिव
जब महिला ने उसके पति से एचआईवी टेस्ट करवाने के लिए कहा तो उसने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. महिला ने इस बारे अपने परिजनों को अवगत करवाया.
महिला के परिजनों और रिश्तेदारों के दबाव के चलते जब महिला के पति ने एचआईवी टेस्ट करवाया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. महिला ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल पक्ष के लोगों को इस बारे जानकारी थी कि उसका पति शादी से पहले एचआईवी पॉजिटिव है.
देवर के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की मांग
पुलिस ने महिला की शिकायत पर दो के खिलाफ मामला दर्ज किया है. महिला के परिजनों ने शुक्रवार को इस बारे हांसी के डीएसपी से मुलाकात की थी. इस दौरान परिजनों ने महिला के देवर के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की मांग की है.