home page

पति ने पत्नी और उसके 2 भाइयों की गोली मारकर की हत्या

देश की राजधानी दिल्ली में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के शकूरपुर इलाके में एक सनकी शख्स ने अपने ससुरालवालों पर गोलियां बरसा दी.
 | 
पति ने पत्नी और उसके 2 भाइयों की गोली मारकर की हत्या

इस हमले में 2 पुरुष और 1 महिला समेत 3 लोगों की मौके पर मौत (Triple Murder in Delhi) हो गई जबकि एक महिला गोली लगने से घायल है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है. ये बीती रात की वारदात है.


बताया जा रहा है कि  हितेंद्र नाम के शख्स ने अपनी पत्नी सीमा और 2 सालों की गोली मारकर हत्या की जबकि एक साले कि पत्नी बबिता के पैर में गोली लगी है.

पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामला की जांच कर रही है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि हितेंद्र ने अपनी पत्नी और उसके मायके वालों के साथ रविवार रात को झगड़े के बाद गुस्से में आकर कई गोलियां चलाईं.


पुलिस ने बताया कि शकूरपुर में यादव मार्केट के समीप घटना की सूचना सुभाष प्लेस पुलिस थाने को रविवार रात करीब 11 बजकर 25 मिनट पर मिली.

Haryana news: प्रताड़ित युवक ने लगाई फांसी,मां बोली- 3 युवकों ने कई बार उसके बेटे से की मारपीट

हितेंद्र की पत्नी सीमा (39) और उसके भाइयों सुरेंद्र (36) और विजय (33) को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही उनकी मौत हो गयी थी. विजय की पत्नी बबीता (33) को भी गोली लगी है और उसका इलाज चल रहा है.


पुलिस उपायुक्त (उत्तरपश्चिम) ऊषा रंगनानी ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान यह मालूम चला कि हितेंद्र और उसके ससुराल वालों के बीच झगड़ा हुआ था.

उसने अपनी पत्नी, उसके दो भाइयों और उसकी भाभी पर गोलियां चलाईं, जो उसके घर आए थे.’’ पुलिस ने बताया कि सीमा के परिवार के सदस्य किसी घरेलू विवाद को लेकर हितेंद्र से बात करने आए थे.


रंगनानी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है. अपराध में इस्तेमाल लाइसेंसी पिस्तौल बरामद कर ली गयी है। हितेंद्र को किराये से कमायी होती थी.

News Hub