home page

किसान से 22 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गये जेई और लाइनमैन

HR Breaking News : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) में लोकायुक्त इंदौर (Indore) की टीम ने विद्युत वितरण कंपनी के जूनियर इंजीनियर (जेई) और लाइनमैन को 22 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है.
 | 
 JE and Lineman caught taking bribe of 22 thousand from farmer

जेई और लाइनमैन ने किसान को खेत में विद्युत कनेक्शन देने के लिए 40 हजार रुपए की मांग की थी. लोकायुक्त टीम ने पहले लाइनमैन को फिर जेई को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है.


बता दें कि प्रदेश सरकार के द्वारा कोरोना कॉल के बिजली बिल की माफी का आयोजन होना है. जिसमें कृषि मंत्री और प्रभारी मंत्री कमल पटेल, खरगोन बड़वानी सांसद गजेंद्र पटेल, खण्डवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल शामिल होंगे.

वहीं आयोजन के 18 घण्टे पूर्व बिजली विभाग के ही जेई और लाइनमैन किसान से विद्युत कनेक्शन के नाम पर रिश्वत लेते पकड़े गए.


बिजली का कनेक्शन देने के बदले मांगे थे 40 हजार रुपये
खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर झिरन्या तहसील क्षेत्र के मिटावल निवासी महेश विश्वकर्मा ने शिवना बिजली ऑफिस से अपने क्षेत्र में विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन दिया था.

कनेक्शन के एवज में ग्राम शिवना विद्युत कंपनी कार्यालय में पदस्थ जेई श्याम सोने और लाइनमैन पदमभूषण तिवारी द्वारा किसान से 40 हजार की रिश्वत राशि की मांग की जा रही थी. इसी मामले में किसान से 22 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.


पीड़ित ने इंदौर लोकायुक्त से की थी शिकायत
इंदौर लोकायुक्त पुलिस के इंस्पेक्टर विजय चौधरी ने बताया आवेदक महेश ने लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में शिकायत आवेदन पत्र दिया था.

लोकायुक्त ने 6 अप्रैल 2022 को ट्रैप दल गठित कर लाइनमैन पदमभूषण तिवारी को आवेदक से ₹22 हजार रिश्वत राशि लेते हुए पकड़ा है.

श्याम सोने जेई और पदम भूषण तिवारी संविदा, लाइनमैन के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और धारा 120 बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.