home page

नाबालिग बेटे ने मां-बाप की हत्या कर शव को घर में गाड़ा, पांच दिन बाद खुद पुलिस को दी सूचना

छत्तीसगढ़ के सरगुजा में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. नाबालिग पुत्र ने धारदार बसूले (लकड़ी काटने का औजार) से अपने ही माता-पिता की हत्या कर दी और दोनों के शव को घर के अंदर दफना दिया.
 | 
भाई-बहन में हुआ प्यार तो दोनों शादी की जिद पर अड़े, पंचायत ने दी ऐसी खौफनाक सजा

इस घटना को अंजाम देने के पांच दिन बाद खुद आरोपी नाबालिग ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम, फॉरेंसिक टीम ने मजिस्ट्रेट के आने के बाद पंचनामा की कार्रवाई कर दोनों के शव को जमीन खोदकर बाहर निकाला. इस दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने नाबालिग पुत्र को हिरासत में लिया है. मामला उदयपुर थाना क्षेत्र खोंधला गांव का है.


नाबालिग पुत्र ने बताया क्यों की हत्या 


पुलिस पूछताछ में नाबालिग पुत्र ने बताया कि परिवार के सदस्य उसे लाड-प्यार नहीं करते थे. जिससे नाबालिग अपने माता-पिता से काफी चिड़चिड़ा रहता था. इसी वजह से इस घटना को अंजाम दिया है.

मृतक का नाम जयराम सिंह (50 वर्ष) और मृतिका फूलसुंदरी बाई (45 वर्ष) बताई जा रही है. मृतक और मृतिका के शव को फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम और मजिस्ट्रेट के सामने निकाल कर अग्रिम कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है.

वहीं इस दोहरे हत्याकांड के बाद ग्राम खोंधला में हड़कंप मच गया है. साथ ही एक साथ दो लोगों की हत्या होने से गांव में शोक की लहर है.

Haryana news: चाय की दुकान में हुआ प्यार, जमीन बेचकर गए हनीमून, फिर पत्नी ने किया ऐसा कारनामा, उड़े पति के होश


लकड़ी काटने वाले बसूले से घटना को दिया अंजाम


इस संबंध में अम्बिकापुर एसडीओपी अखिलेश कौशिक ने बताया कि घटना उदयपुर थाना अंतर्गत ग्राम खोंढला की है. कल एक नाबालिग ने पुलिस को सूचना दी कि अपने घर में अपने मां-बाप को मारकर गाड़ दिया है.

इस सूचना पर आज मर्ग कायम किया गया है. मौके पर एफएसएल की टीम को भेज दिया गया है. नाबालिग बालक को हिरासत में लिया गया है. बच्चा मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत होता है. बाकी गुस्से में ऐसा घटना किया है ऐसा वो बता रहा है. लकड़ी काटने वाले बसूले से घटना को अंजाम दिया गया है. 


सबूत छिपाने के लिए घर में ही दफना दी लाशें


एसडीओपी कौशिक ने आगे बताया कि नाबालिग ने सबूत छिपाने के लिए अपने घर में ही गड्ढा खोदकर पहले पिता को दफनाया, फिर दो दिन बाद अपनी मां को. घटना एक ही दिन हुई लेकिन दफनाया अलग-अलग दिन है.

इस दौरान उसके घर में कोई नहीं था. घटना पांच से छह दिन पुरानी है. मां-बाप हत्या करने के बाद नाबालिग वहीं खाना पीना बनाता था और वहीं रहता था.

News Hub