home page

गांव की मुखिया को चढ़ा इश्क का ऐसा खुमार,पति और 2 बच्चों को छोड़ प्रेमी संग हुई फरार

HR Breaking News: बिहार (Bihar) के सीतामढ़ी (Sitamarhi) से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. दावा किया जा रहा है कि यहां गांव की मुखिया (Chieftain) अपने प्रेमी (Lover) के साथ फरार हो गई है.
 | 
The head of the village had such a rage of love, leaving the husband and 2 children and absconding with the lover

सीतामढ़ी:HR Breaking News: गांव के लोग परेशान हैं कि जिस महिला को उन्होंने गांव के विकास के लिए चुनाव में जिताया था वो तो इश्क में पड़कर गांव से चली गई है.


महिला मुखिया के प्रेमी संग भागने पर मचा हड़कंप
बता दें कि अपने प्रेमी संग फरार होने वाली महिला दो बच्चों की मां है. वो अपने पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई है. जैसे ही इस घटना का खुलासा हुआ गांव में हड़कंप मच गया.

जान लें कि प्रेमी के साथ अपना घर छोड़ने वाली महिला मुखिया का नाम रेखा देवी है. अब रेखा देवी को वोट देकर जिताने वाले गांव के लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.


अभी तक नहीं मिला दोनों का कोई सुराग
गौरतलब है कि ये मामला सीतामढ़ी जिले के कन्हौली थाना इलाके के खाप खोपराहा गांव का है. रेखा देवी खाप खोपराहा गांव की ही मुखिया हैं. अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है मुखिया अपने प्रेमी के साथ कहां चली गई हैं.


महिला मुखिया के जाने से पति है परेशान
जान लें कि मुखिया रेखा देवी के घर छोड़ने के बाद उनके पति बहुत परेशान हैं. उन्होंने कन्हौली पुलिस स्टेशन जाकर किडनैपिंग का केस दर्ज कराया है.

मामले दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मुखिया और उसके प्रेमी की तलाश की जा रही है.
मुखिया के पति को कुछ लोगों पर शक है. उन्होंने थाने में की गई शिकायत में उनका नाम दर्ज करवाया है. मामले की जांच जारी है.