home page

IAS : खुबसूरती में टीना डाबी से कम नही है IAS रिया डाबी, Instagram पर आ रहे ये कमैन्ट

आज हम आपको एक ऐसी IAS के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी खुबसूरती के लोग दीवाने हैं जी हां उनका नाम है  रिया डाबी जो टीना डाबी की बहन है। जानिए क्या है उनके जीवन से जुड़ी दिलच्सप बातें खबर को पढ़ें।
 
 | 

HR Breaking News : (ब्यूरो) : देश की जानी मानी आईएएस अधिकारी टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी भी राजस्थान कैडर की आईएएस हैं। रिया भी टीना की तरह ब्यूटी विद ब्रेन हैं। इंस्टग्राम पर काफी एक्टिव रहने वालीं रिया डाबी को 392K लोग फॉलो करते हैं।

बड़ी बहन टीना ने की दूसरी शादी 22 अप्रैल 2022 को बड़ी बहन ​टीना डाबी की आईएएस प्रदीप गवांडे से दूसरी शादी के बाद महीनेभर में रिया डाबी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आठ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें रिया काफी खूबसूरत लग रही हैं

ये भी पढ़ें :Sucess Story : दो साल बच्चों से दुर रहकर करी UPSC की तैयारी, आया ऑल इंडिया में दूसरा स्थान


तमिलनाडु विजिट की तस्वीर पोस्ट की IAS रिया डाबी की खूबसूरती पर लोग फिदा हो रहे हैं। शायद यही वजह है कि इंस्टाग्राम पर यूजर रिया डाबी से अपने प्यार का इजहार करने से भी नहीं चूक रहे हैं। इसकी एक बानगी रिया डाबी द्वारा एक दिन पहले तमिलनाडु विजिट की तस्वीर पोस्ट की गई तब देखने को मिली।

लगता है मैम को प्रपोज करना पड़ेगा रिया डाबी आईएएस की तमिलनाडु यात्रा की एक तस्वीर पर यूजर maninder1667 ने कमेंट किया कि 'बहुत सुंदर लग रही हो मैम। लगता है मैम को प्रपोज करना पड़ेगा' वहीं, रिया डाबी की इंस्टाग्राम तस्वीरों के कमेंट बॉक्स में यूजर्स ने दिल की इमोजी की भरमार कर रखी है।

आईएएस रिया डाबी की जीवनी रिया डाबी - आईएएस यूपीएससी सीएसई 2020 AIR - 15 कैडर - राजस्थान जन्म - 12 जुलाई 1998 जन्म स्थान - भोपाल मध्य प्रदेश स्कूली शिक्षा - कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी, नई दिल्ली कॉलेज शिक्षा - लेडी श्रीराम कालेज नई दिल्ली पिता - Jaswant Dabi, बीएसएनएल महाप्रबंधक माता - Himani Dabi बहन - Tina Dabi, IAS Rajasthan


IAS Riya Dabi की जीवनी रिया डाबी - IAS UPSC CSE 2020 AIR - 15 कैडर - राजस्थान जन्म - 12 जुलाई 1998 जन्म स्थान - भोपाल मध्य प्रदेश स्कूली शिक्षा - कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी, नई दिल्ली कॉलेज शिक्षा - Lady Shri Ram College  नई दिल्ली पिता - जसवंत डाबी, बीएसएनएल महाप्रबंधक माता - हिमानी डाबी बहन - टीना डाबी, आईएएस राजस्थान


ये भी पढ़ें :Success Story : देश सेवा के लिए छोड़ दी डॉक्टर की नौकरी, बनी IAS


परिवार Bhopal से दिल्ली शिफ्ट हुआ रिया डाबी का परिवार पहले Bhopal रहता था। जब इनकी बड़ी बहन टीना सातवीं कक्षा में थीं तब परिवार भोपाल से दिल्ली शिफ्ट हो गया। यहां BSNL Colony में रहते हैं। पिता जसवंत डाबी BSNL दिल्ली में महाप्रबंधक हैं। मां हिमानी डाबी भारतीय इंजीनियरिंग सेवा की पूर्व अधिकारी रह चुकी हैं।
एक परिवार से एक ही कैडर में तीन IAS Riya Dabi के परिवार के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। इनका परिवार इकलौता ऐसा परिवार है, जिससे तीन आईएएस हैं और तीनों समान कैडर राजस्थान में पोस्टेड हैं। दरअसल, रिया डाबी की बड़ी बहन टीना डाबी पहले से ही Rajasthan कैडर में हैं। टीना ने 20 अप्रैल 2022 को राजस्थान कैडर के ही आईएएस Pradeep Gawande से दूसरी शादी कर ली जबकि खुद Riya Dabi को भी राजस्थान कैडर ही मिला है।