home page

IAS : स्कूल Time में सुनने की शक्ति खोई, तेज बुखार में दी परीक्षा, जानिए IAS Saumya कहानी

कई बार हमने देखा है कि हम परीक्षा की तैयारी करते समय बिमार हो जाते हैं और बहाना करके तैयारी को छोड़ देते हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसी  IAS की कहानी बताने जा रहे हैं जो  स्कूल Time में सुनने की शक्ति खो चुकी थी और तेज बुखार में भी दी परीक्षा और अपने सपनों को पूरा किया खबर में जानिए क्या है इनकी कहानी। 

 | 

HR Breaking News : ब्यूरो : IAS Saumya Sharma ने अपनी ज़िंदगी में काफी स्ट्रगल किया है. उन्होंने कई तरह की परेशानियों का डटकर सामना किया है. उनकी सक्सेस स्टोरी आपको भी हमेशा आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित कर सकती है. उनकी लाइफ का शायद एक ही मोटो रहा है- लाइफ मस्ट गो ऑन. 


IAS Saumya Sharma Introduction :


 आईएएस सौम्या शर्मा दिल्ली की रहने वाली हैं. उन्होंने स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली के ही नेशनल लॉ स्कूल से वकालत की पढ़ाई की थी (IAS Saumya Sharma Educational Qualification). वकालत के आखिरी साल में Soumya Sharma ने यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में शामिल होने का फैसला किया था. सौम्या को कम उम्र में एक बहुत बड़ी दुर्घटना का सामना करना पड़ गया था. उसके बावजूद उन्होंने ज़िंदगी में कभी हार नहीं मानी और हमेशा आगे बढ़ने की कोशिश में लगी रहीं.


IAS Saumya Sharma Accident : 

IAS सौम्या शर्मा सुन नहीं सकती हैं. मात्र 16 साल की उम्र में अचानक ही सौम्या की सुनने की शक्ति चली गई थी. उनके माता पिता डॉक्टरों के पास सौम्या के इलाज के लिए चक्कर लगाते रहे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. डॉक्टरों के मुताबिक, सौम्या ने अपनी 90 से 95 फीसदी सुनने की क्षमता खो दी थी. इसके बाद उनकी ज़िंदगी पूरी तरह से बदल गई थी. हालांकि बाद में उन्होंने इस सदमे से उबरने की कोशिश की और फाइटर की तरह जीना शुरू कर दिया. अब वे हियरिंग एड की मदद से सुनती हैं.


ये भी पढ़ें : UPSC : महिला IAS ने अपने भाई को पकड़वाने के लिए Police और Income tax Department को लिखा पत्र


IAS Saumya Sharma Marksheet:


 आईएएस सौम्या शर्मा ने साल 2017 में हुई यूपीएससी परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल की थी (IAS Saumya Sharma Rank). उनकी मार्कशीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. उन्होंने सभी पेपर में बेहतरीन अंक हासिल किए थे. सौम्या शर्मा ने अपने पहले ही अटेंप्ट में upsc exam पास कर ली थी. उससे ज्यादा हैरानी वाली बात है कि इसके लिए उन्होंने मात्र 4 महीने तैयारी की थी. दरअसल उन्होंने लॉ के आखिरी साल में ही परीक्षा देने का निर्णय लिया था.


IAS Saumya Sharma Struggle: 


यूपीएससी मेन्स परीक्षा (UPSC Mains Exam) से कुछ दिन पहले सौम्या शर्मा (Saumya Sharma IAS) की तबियत काफी खराब हो गई थी. उन्हें 102 से लेकर 104 डिग्री तक बुखार रहा था. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और बेहोशी की हालत में भी परीक्षा दी. यहां तक कि परीक्षा के बीच में लंच ब्रेक में भी उनके ड्रिप लगानी पड़ गई थी. इतनी मुश्किलों के बावजूद उन्होंने ऑल इंडिया लेवल पर 9वीं रैंक हासिल की थी।


ये भी जानें : UPSC : हिंदी मीडियम में पढ़ने वाली ने रचा इतिहास, पढ़िए IAS गरिमा अग्रवाल कहानी


IAS Saumya Sharma Posting :

IAS Soumya Sharma फिलहाल महाराष्ट्र कैडर में पोस्टेड हैं. इससे पहले वे दिल्ली कैडर में भी काम कर चुकी हैं. सौम्या सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं (IAS Saumya Sharma Instagram). वहां उनके 2 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा पास करने में सौम्या की मेहनत और लगन काम आई थी, जबकि Mains Exam में उनके विल पावर ने उन्हें कमजोर नहीं होने दिया.