home page

IAS Rishabh Success Story : दो बार फेल हाने पर भी IAS बन गया ये युवा

UPSC : जैसा की आप जानते हैं व्यक्ति को जब असफलता का सामना करना पड़ जाता है तो वह निराश हो जाता हैं। लेकिन हमें असफलता से ही सीख लेनी चाहिए। ऐसी ही एक कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं IAS Rishabh की। जिसने 2 बार असफलता के बाद तीसरी बार UPSC परीक्षा में 23वीं ऑल इंडिया रैंक प्राव्त की आइए जानते हैं उनकी कहानी।

 | 

HR Breaking News : ब्यूरो : कई बार व्यक्ति अपनी असफलताओं से सीख लेता है और सफल हो जाता है। ऐसी ही कहानी है IAS Rishabh की। जो असफल होने पर निराश नहीं हुए और कड़ी मेहनत की बदौलत आईएएस अधिकारी बने।

ऋषभ दो बार असफल होने के बाद तीसरी बार UPSC परीक्षा में 23वीं ऑल इंडिया रैंक लाए।  इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद आईएएस अफसर बनने वाले ऋषभ का कहना है कि अगर आप यूपीएससी में सफलता पाना चाहते हैं, तो तैयारी करने के साथ ही नोट्स भी बनाएं।

ये खबर भी पढ़ें :IAS Shivam Chandra आईएएस बनने के जुनून में 30 लाख की नौकरी का कहा अलविदा, पहले ही प्रयास में पास की परीक्षा


वह कहते हैं कि आपके द्वारा बनाए गए नोट्स आपको परीक्षा में काफी मदद देंगे। इन Notes जरिए अभ्यर्थी कम वक्त में रिवीजन कर सकते हैं। उनका मानना है कि UPSC की तैयारी के वक्त आपको सकारात्मक रहना चाहिए। अपनी गलतियों को सुधारकर बेहतर तरीके से प्रयत्न करें।

ये भी जानें :Success Story : सेल्फ स्टडी से पहले झटके में IAS बनी, Rukmini Riar

इससे आपको जरूर सफलता मिलेगी। उनका कहना है कि तैयारी के दौरान पिछले सालों के प्रश्न पत्रों को जरूर देखें। ऐसा करने से आपको यह समझ आएगा कि यूपीएससी परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछते हैं। वह कहते हैं कि पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद अभ्यर्थियों को रिवीजन पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना चाहिए। मॉक टेस्ट हल करने चाहिए और खुद का टाइम टेबल बनाना चाहिए।


'Delhi Knowledge Trek' से बातचीत में उन्होंने बताया कि पहली बार यूपीएससी की परीक्षा में वह असफल हुए। लेकिन हार नहीं मानी और फिर से यूपीएससी की परीक्षा दी पर फिर से उनके हाथ असफलता लगी। आखिर में तीसरे प्रयास में वह सफल हुए और All India 23rd Rank लाए। वह कहते हैं कि कुछ लोग असफलताओं से निराश होकर यूपीएससी का सफर खत्म कर देते हैं। जबकि ऐसा नहीं करके अभ्यर्थियों को धैर्य के साथ आगे बढ़ना चाहिए। एक न एक दिन सफलता हाथ जरूर लगेगी।