Success Story : ये मॉडल बनी पहले ही झटके में IFS, पढ़िए इनकी दिलचस्प कहानी
HR Breaking News : नई दिल्ली : aishwarya sheoran का परिवार मूल रूप से राजस्थान से है. फिर वे दिल्ली में रहने लगे. ऐश्वर्या ने दिल्ली में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. बताते हैं कि aishwarya शुरू से ही पढ़ाई में होनहार थीं. 12वीं की परीक्षा में उन्होंने 97 फीसदी नंबर हासिल किए थे. फिर उन्होंने Delhi के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.
aishwarya का सपना प्रशासनिक सेवा में जाने का था. उनकी मां उन्हें ब्यूटी क्वीन बनते देखना चाहती थीं. ऐश्वर्या ने अपनी मां का सपना पूरा करने के लिए modeling की तरफ अपना कदम बढ़ाया. उन्होंने 2015 में एक कॉम्पटिशन के दौरान मिस दिल्ली का खिताब जीता था.
ये भी पढ़ें : UPSC : नौकरी छोड़ी कई बार फेल हुए आखिर में इस तरह बन गए IAS
2016 में aishwarya ने फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता (Femina Miss India Contest) में हिस्सा लिया था. इस दौरान उन्होंने फाइनलिस्ट में अपनी जगह बना ली थी. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिकIAS Aishwarya के पिता Ajay Sena में हैं. उनकी माता Suman गृहणी हैं. फिलहाल उनका परिवार मुंबई में रहता है.
ये भी जानें :IAS : सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस ias officer की दर्द भरी कहानी, जानिए पूरी डिटेल
aishwarya sheoran ने 2018 में यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी. इसके लिए उन्होंने कोई कोचिंग नहीं बल्कि घर पर ही तैयारी की. उन्होंने 2020 में UPSC All India में 93वीं रैंक हासिल किया. मॉडल रही ऐश्वर्या अब आईएएस अफसर बन गई हैं. अभी फिलहाल वह फॉरेन सर्विस में हैं और पेरिस में उनकी पोस्टिंग हैं.