CBSE Class 10-12 Term-1 Results: सीबीएसई टर्म 1 के परिणाम इस तारीख तक हो सकते हैं जारी, जाने पूरी डिटेल
CBSE Term 1 Result 2021-22: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के टर्म 1 बोर्ड परीक्षा के परिणामों को जल्द ही जारी किया जा सकता है। नवंबर-दिसंबर, 2021 में सीबीएसई10वीं व 12वीं कक्षा की टर्म 1 बोर्ड परीक्षा के नतीजों का छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फतेहाबाद के दो गांवों ने बच्चों को स्कूल भेजने का लिया फैसला, प्रशासन से की ये मांग
कई सूत्रों ने संकेत दिया है कि जनवरी अंत तक टर्म 1 बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी होने की संभावना है। छात्र अपने परिणाम से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइटों cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर लगातार नजर बनाए रखें। छात्रों को उनके स्कूलों की तरफ से भी परिणाम को लेकर सूचना दी जाएगी।
हरियाणा में स्कूल खोलने को लिया बड़ा फैसला, जानिए शिक्षा मंत्री ने क्या कहा…
सीबीएसई परिणाम तारीखों की आधिकारिक घोषणा नहीं
वहीं, सीबीएसई की ओर से अभी तक परिणाम तारीखों की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बोर्ड की तरफ से छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में व्यस्त है। वहीं, 10वीं और 12वीं के छात्रों की तरफ से मार्च-अप्रैल, 2022 में आयोजित होने वाली टर्म 2 बोर्ड परीक्षा की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। छात्र टर्म 2 परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अभ्यास कर हैं।
हरियाणा में स्कूल खोलने की तैयारी, जानिए कब से लगेगी कक्षाएं
इन वेबसाइट पर भी देख सकते हैं नतीजे
सीबीएसई टर्म 1 बोर्ड परीक्षा के परीणाम जारी होने के बाद छात्र इन्हें cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.nic.in, results.digitallocker.gov.in जैसी वेबसाइटों पर जाकर देख सकते हैं। साथ ही छात्र डिजिलॉकर एप के जरिए भी अपने नतीजे देख सकते हैं। छात्र अपने रोल नंबर व अन्य जानकारियों के जरिए अपने नतीजे देख सकते है।
टर्म 2 परीक्षा की तैयारी के लिए जारी किए सैंपल पेपर
सीबीएसई ने मार्च-अप्रैल, 2022 में संभावित टर्म 2 बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं। 10वीं और 12वीं के छात्र विभिन्न विषयों के सैंपल पेपर को आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। फिजिक्स विषय के सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम को वेबसाइट में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों को टर्म 2 बोर्ड परीक्षा के प्रैक्टिकल पेपर के पाठ्यक्रमों को भी जारी किया है।
स्कूल खोलने को लेकर हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला: एक फरवरी से खुलेंगे स्कूल
CBSE Term 1 Board Results 2022 को कैसे करें चेक?
छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
अब होमपेज पर उपलब्ध 10वीं व 12वीं बोर्ड टर्म-1 परीक्षा 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
अपनी जानकारियों के साथ लॉग इन करें।
लॉग इन करने के बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
छात्र अब अपने परिणाम को डाउनलोड करें।
अपने नतीजों का प्रिंट आउट निकाल लें।
