home page

Google करता है आपके घूमने फिरने से लेकर ऑनलाइन वीडियो देखने का सारा डेटा ट्रैक. ऐसे करें इसे डिलीट

 | 

स्मार्टफोन के बिना आज कोई भी काम संभव नहीं है. सर्च इंजन Google, डेटा सर्चिंग का सबसे फेमस जरिया है. गूगल इतना प्रचलित है कि कई लोग तो इंटरनेट यूज करने को ही गूगल करना बोलते हैं.

किसी भी बैंक से ले सकते हैं 10 लाख तक का बिजनेस लोन(BUSINESS LOAN), देखिये पूरा प्रोसेस

लेकिन गूगल आपकी इंटरनेट की सभी गतिविधयों का डेटा कलेक्ट करता है. चाहे आप Android यूजर हों या फिर Apple, गूगल आपका डेटा सेव करता है. ये डेटा कई प्लेटफॉर्म से कलेक्ट किया जाता है.

सिर्फ ब्राउजर पर सर्च किए जाने वाले कीवर्ड ही नहीं, बल्कि आप यूट्यूब ऐप पर जो वीडियो देखते हैं, उनकी जानकारी भी गूगल रखता है. लेकिन इनको डिलीट करने का ऑप्शन भी Google आपको देता है.  2019 से गूगल ने अपने लोकेशन डेटा में भी बदलाव किया है. जहां आपको ऑटोडिलीट कंट्रोल दिए जाते हैं.

बिना गांरटी के तीन लाख रुपये का लोन दे रही हरियाणा सरकार, जानिये लोन लेने का तरीका

  • क्या है Incognito mode जानें


इंकोग्निटो मोड ब्राउजिंग के समय दिया जाने वाला एक विकल्प है. जिसको ऑन करने के बाद आपका डेटा गूगल द्वारा स्टोर नहीं किया जाता. इसलिए आपके किसी भी सर्च रिजल्ट की, सर्च हिस्ट्री नहीं बनती. लेकिन भले ही गूगल आपका डेटा सेव न करे लेकिन आपके इंटरनेट प्रोवाइडर आपके द्वारा सर्च किए हुए वेबसाइट और प्लेटफॉर्म की जानकारी देख सकते हैं.

  • Google Maps में भी मिलता है Incognito mode का ऑपशन


जब भी आप गूगल मैप की मदद लेते हैं, आपके लोकेशन की जानकारी गूगल के पास सेव हो जाती है. हालांकि ये सुविधा आपके यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए ही दी जाती है,

ताकि अगर आप सेम रूट पर जाना चाहें तो आपको हर बार गूगल मैप पर इसे सर्च ना करना पड़े. लेकिन हो सकता है कि आप अपने गूगल मैप की हिस्ट्री सेव नहीं रखना चाहते हों. ऐसे में आप गूगल का इंकोग्निटो मोड उपयोग कर सकते हैं.  इससे आपका डेटा बिना गूगल के डेटाबेस में सेव हुए, आपको सर्च रिजल्ट मिल जाता है. और आपके डेटा की सर्च हिस्ट्री भी क्रिएट नहीं होती है.

 

  • Google के पास मौजूद डेटा करें डिलीट 


इंकोग्निटो मोड डेटा सेव होने से रोकने का एक जरिया है. लेकीन आप हर बार हर जगह इसका उपयोग नहीं  कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप पहले से गूगल के पास सेव अपना डेटा डिलीट करना चाहते हैं तो उसका भी विकल्प गूगल आपको देता है.

  • सबसे पहले जिस ब्राउजर को आप अधिकतर इस्तेमाल करते हैं, वहां Google Account पर जाएं 
  • यहां आप अपना गूगल यूजर नेम टाइप करें. इसके बाद आपके सामने एक मेन्यू बार ओपन होगा जहां आप दी हुई जानकारी को रीव्यू कर सकते हैं.
  • आप यहां अपनी फोटो, नाम, जेंडर जैसी पर्सनल डिटेल को एडिट कर सकते हैं. इसके बाद आप Go To About Me विकल्प को सिलेक्ट करें.   इसमें आपको people icon, ऑफिस बिल्डिंग आइकन या लॉक आइकन का ऑप्शन दिख जाएगा. इसे आप सिलेक्ट कर प्राइवेट कर सकते हैं.  लॉक आइकन सिलेक्ट करने से डेटा प्राइवेट हो जाएगा.
  • गूगल के पास कितना डेटा सेव है ये जानने के लिए आप यहां Data&Privacy ऑप्शन में जाकर रिव्यू कर सकते हैं.
  • गूगल के पास मौजूद सर्च हिस्ट्री के लिए आप History Setting में जाकर Web&App Activity में जाकर आपकी Google Search History, Youtube Search History और बाकि सरे गूगल ऐप की हिस्ट्री देख पाएंगे.
  • लोकेशन हिस्ट्री डिलीट करने के लिए Data & Privacy ऑप्शन से History Settings में जाकर Location History विकल्प का चयन करना होगा. और यहां से आप डेटा व्यू और डिलीट कर पाएंगे.
  • प्राइवेसी बनाए रखने के लिए आप YouTube की व्यू हिस्ट्री भी डिलीट कर सकते हैं. इसके लिए आप हिस्ट्री सेटिंग में जाकर यूट्यूब हिस्ट्री सिलेक्ट कर इसे डिलीट भी कर सकते हैं, और आगे आपका डेटा सेव ना हो उसके लिए टॉगल ऑफ भी कर सकते हैं.