Gori Nagori : गोरी नागोरी ने अपने नए गाने में ठुमकों की लगाई झड़ी, देख फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ी
HR Breaking News (नई दिल्ली) Haryanvi Dance Video: हरियाणवी गानों का क्रेज इन दिनों यूथ के सिर चढ़कर बोलता है। चाहे फिर वो हरियाणा की सपना चौधरी हो या राजस्थान की गोरी नागोरी (Gori Nagori) इनके गाने आते के साथ ही वायरल हो जाते हैं। अब हाल ही में गोरी नागोरी का नया गाना रिलीज कर दिया गया है। आज यानि 11 जुलाई को गोरी नागोरी का ‘लहरियो’ (Lahariyo) गाना लॉन्च किया गया है, जिसके बाद लोग इसको यूट्यूब पर बार-बार देख रहे हैं।
ये भी देखें : सपना चौधरी ने निक्कर गाने पर मचाया तहलका, फैंस बोले लूट लिया
इस गाने में गोरी नागोरी का राजस्थानी लुक देखने को मिल रहा है। ‘लहरियो’ गाने में वो अपने पिया जी के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। गोरी पूरे गाने में अपने पिया से ‘जयपुर वाला लहरियो’ मांगती दिख रही हैं। दुल्हन की तरह सजी हुई गोरी गाने में काफी खूबसूरत दिख रही हैं, जिनको देख लाखों दिलों की धड़कने तेज हो गई हैं।
देखें गारी नागोरी का डांस वीडियो :
बता दें कि गाने को Ruchika Jangid ने अपनी आवाज दी हैं। जबकि गाने के बोल Shiv Kumar ने लिखे हैं। वहीं, एडिट और डायरेक्ट Amit Bisnoi ने किया है।
ये भी देेखें : सपना चौधरी ने ‘बैरण नू ढूंगे मार’ पर किया ऐसा डांस, फैंस का दिल करने लगा धक-धक
गोरी के लेटेस्ट गाने को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं, इसलिए कुछ ही घंटों पहले रिलीज हुए ‘लहरियो’ को अब तक 309,061 व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने को Sonotek Music नाम के यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया है।
