home page

Gori Rani ने डांस के दौरान स्टेज पर लेटकर बार-बार दिखाए...

Gori Rani New Dance Video : हरियाणवी डांस और गानों का हर ओर क्रेज देखने को मिल रहा है। हरियाणवी डांसर की बात करें तो कई डांसर हैं जो स्टेश शो करती हैं। इन्हीं में से एक डांसर गोरी रानी है। गोरी रानी का डांस (Gori Rani New Dance) लोगों को दीवाना बना देता है। गोरी के डांस मूव्स लोगों को खूब पसंद आते हैं। गोरी के चाहने वालों में जवानों से लेकर बुजुर्ग तक हैं। इनके स्टेज शो (Gori Rani Stage Show) में भारी भीड़ देखने को मिलती है।

 | 
Gori Rani New Dance Video : गोरी रानी का वीडियो वायरल हुआ

HR BREAKING NEWS (Gori Rani New Dance Video)। हरियाणवी डांसर गोरी रानी (Gori Rani) आजकल चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। बेहद कम समय में गोरी रानी ने डांसिंग क्वीन (Gori Rani Dance) ने अपनी खास पहचान बनाई है। देसी स्टार अपने डांस परफॉर्मेंस से दर्शक को मदहोश कर देती हैं। डांसिंग स्टार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपना एक डांस वीडियो (New Dance Video) शेयर किया है।

 

ये भी देखें : gori nagori ने स्टेज पर उठाया धुआं, हिलाया लक 28

 

फिटिड सूट में मटकाई कमर


इस वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि गोरी रानी सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। गोरी नागोरी का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। डांसर इस लुक में बेहद हसीन लग रही हैं। गांव के बैकग्राउंड पर फिल्माए गए इस सॉन्ग में गोरी रानी जबरदस्त डांस कर रही हैं। हरियाणा की देसी डांसर गोरी रानी का यह स्‍टेज डांस वीडियो (Gori Rani Video Viral) फैंस को खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो पर फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स अपना प्यार लुटा रहे हैं।  


गोरी रानी (Gori Rani) इस वीडियो में भीड़ के बीच डांस कर रही हैं। इस वीडियो में वैसे तो गोरी के सारे लटके झटके कमाल के हैं। डांस करते-करते गोरी स्टेज पर ही लेट जाती हैं और आंखों से ऐसे इशारे करती हैं कि जवानों के दिलों की धड़कनें बढ़ जाएं।

ये भी देखें : gori nagori ने स्टेज पर उठाया धुआं, हिलाया लक 28

 डांस के दौरान पसीने से तरबतर हुई गोरी रानी


गोरी रानी के इस डांस वीडियो में उनकी एजर्नी देखने वाली है। गोरी डांस के दौरान पसीने से तरबतर हो गई है। लोगों को गोरी रानी का ये डांस खूब बहा रहा है। ऐसे में कुछ लोग स्जेट पर आकर उनके ऊपर नोटों की बारिश करने से भी नहीं चूकते। 


वर्क फ्रंट की बात करें तो गोरी रानी (Gori Rani New Video) इंटरनेट पर काफी पॉपुलर हो चुकी हैं। देखना होगा कि क्या वह सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की तरह मशहूर हो पाएंगी या नहीं ।