home page

Haryanvi Dance: मोनिका चौधरी ने 'मार मरोड़ा' पर किया ऐसा कातिलाना डांस, देखकर बूढ़ों को भी आ गए जवानी के दिन याद

Monika Chaudhary Dance Video:  आजकल सोशल मीडिया पर मोनिका चौधरी का एक डांस वीडियो धूम मचा रहा है. इसमें वह साड़ी पहनकर थिरकती नजर आ रही है.  इस मौके वह काफी हॉट डांस करती हुई दिख रही है. देखें वीडियो.. 
 | 
Haryanvi Dance: मोनिका चौधरी ने 'मार मरोड़ा' पर किया ऐसा कातिलाना डांस, देखकर बूढ़ों को भी गए जवानी के दिन याद  

HR Breaking News,(डिजिटल डेस्क): आजकल हरियाणवी डांसर मोनिका चौधरी(Monika Chaudhary)  ने इंटरनेट पर गदर मचा रखा है. क्या बच्चे क्या बूढे़ मोनिका का डांस को देख थिरकने लग जाते हैं. आजकल सोशल मीडिया पर मोनिका चौधरी का एक डांस वीडियो धूम मचा रहा है. इसमें वह साड़ी पहनकर थिरकती नजर आ रही है.  इस मौके वह काफी हॉट डांस करती हुई दिख रही है. 

 

 

इसे भी देखें : संजना चौधरी ने स्टेज पर दिखाए ऐसे लटके-झटके, फैंस ने बेकाबू होकर कर दी ये गंदी हरकत

हरियाणवी डांसर मोनिका चौधरी (Monika Chaudhary) जब-जब स्टेज पर आती हैं, तब-तब वो अपने गदर मूव्स से यूट्यूब और फैंस के दिलों पर छा जाती हैं. इसी कड़ी में मोनिका का एक स्टेजतोड़ डांस वीडियो (Monika Chaudhary Dance Video) इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है. जिसमें वो साड़ी पहन रागिनी कार्यक्रम में हॉट जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं. 

मोनिका चौधरी के डांस वीडियो को Anuj Yadav नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस क्लिप को अबतक 5 लाख 36 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही 3 सौ से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक कर कमेंट सेक्शन में प्यार बरसाया है. 

और देखें : सपना चौधरी ने स्टेज पर कातिल मूव्स दिखाकर फैंस के लूटे दिल


यहां देखें वीडियो- 

 मोनिका चौधरी गुलाबी रंग की साड़ी पहन हरियाणवी गाने 'मार मरोड़ा' (Maar Maroda) पर कातिलाना डांस करती नजर आ रही हैं. इस दौरान उनका अंदाज और जलवा दोनों देखते ही बनता है. उनके हॉट डांस को देख जवान नहीं बूढ़े भी थिरकने को मजबूर हो गए हैं।