Haryanvi Dancer : सपना चौधरी ने स्टेज पर किया ताबड़तोड़ डांस, वायरल हुआ वीडियो
Sapna Choudhary : सपना चौधरी हरियाणा की मशहूर डांसर है सपना चौधरी का स्टेज शो देखने के लिए फैंस दूर-दूर से आते है सपना चौधरी लाखों फैंस के दिलों की धड़कन है। सपना का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोलता है।
HR Breaking News (नई दिल्ली) : Sapna Choudhary Dance on Pani Chhalke: सपना चौधरी के लटके झटकों को देख जान निकल जाती है तो वहीं उनके ठुमके गदर मता देते हैं. एक बार फिर सपना ने वही गदर मचा रखा है. एक गाना जिसने काट रखा है हरियाणा में हगामा. क्योंकि इस गाने में सपना लग ही इतनी खूबसूरत रही हैं कि उनसे नजरें हटाए नहीं हट रहीं और गाना देख देख कर भी जी नहीं भरता. हम बात कर रहे हैं कुछ महीनों पहले रिलीज ‘पानी छलकै’ हरियाणवी गाने (Haryanvi Songs) की जिसकी खुमारी लोगों के सिर से उतरने का नाम ही नहीं ले रही. इस गाने पर धमाकेदार डांस(bang dance) करती सपना का वीडियो यूट्यूब(video youtube) पर छाया हुआ जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है।
पीले सूट में सपना का गदर डांस
ये भी जानिये : गोरी नागोरी ने माधुरी दीक्षित के गाने पर मटकाई कमरिया, वीडियो हुआ वायरल
सपना चौधरी कमाल की डांसर हैं और इसमे कोई शक नहीं. उनके बस स्टेज पर आने की देर होती हैं कि ऑडियंस बेकाबू सी हो जाती है. ऐसा ही नजारा देखने को मिला सपना चौधरी की स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान जो उन्होंने पानी छलकै गाने पर ही दी थी. कुछ महीने पहले अपलोड इस वीडियो को 4 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और अभी भी ये वीडियो खूब पसंद की जा रही है, देखी जा रही हैं और इस वीडियो ने हरियाणा में हंगामा मचा रखा है.
सपना का डांस वीडियो :
पीला सूट पहन, चेहरे पर घूंघट कर सपना इस गाने में हुस्न की बिजलियां गिराती नजर आ रही हैं. वहीं इस वीडियो में दूर तलक तक कुछ दिख रहा है तो सिर्फ मोबाइल की फ्लैश लाइट.
नंबर 1 बन चुका है सपना का ये गाना
ये भी देखें : शकीरा और गोरी नागोरी ने किया कातिलाना अंदाज में डांस, वीडियो वायरल
वैसे आपको बता दें कि सपना चौधरी का ये गाना इस वक्त नंबर 1 बन चल रहा है. इससे पहले ऐसी धूम उनके तेरी आंख्या का यो काजल को लेकर देखने को मिली थी. ये गाना इतना हिट हुआ था कि बिग बॉस के घर से लेकर विदेशों तक में इस गाने की गूंज सुनाई दी थी. इस गाने ने ही सपना को ऐसी स्टारडम दी जिसे वो आज जी रही हैं. अब उनके ‘पानी छलकै’ गाने को उसी तरह की पॉपुलैरिटी मिल रही हैं.
