home page

Lock Upp: पहली कैदी बनीं निशा रावल, उर्फी जावेद से लेकर पूनम पांडे तक 15 हस्तियां कंगना के जेल में होंगी बंद

टेलीविजन एक्ट्रेस निशा रावल  कंगना के शो लॉक अप (Lock Upp) की पहली कंटेस्टेंट होंगी.
 | 
sapna

एमएक्स प्लेयर द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक प्रोमो में उन्हें ऑरेंज कलर का जंपसूट और हथकड़ी पहने दिखाया गया है.  इसके साथ लिखा गया है, मिलिए लॉक अप (Lock Upp) की पहली कैदी निशा रावल (Nisha Rawal) से.

निशा मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की और शादी मुबारक जैसे शो का हिस्सा रह चुकी निशा ने कहा है  कि मैं इस नई और चुनौतीपूर्ण यात्रा को करने के लिए बहुत उत्साहित हूं.

पहले कभी नहीं देखा या सुना, यह शो भारतीय ओटीटी (OTT) उद्योग में एक नया बेंचमार्क स्थापित करेगा. मैं दर्शकों के लिए इस विजुअल ट्रीट का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं. 

Sapna Chaudhary : सपना चौधरी के इस डांस वीडियो ने सबको बना दिया दिवाना


बता दें कि पिछले साल निशा अपने पति से अलगाव को लेकर चर्चित हुई थीं. उनके पति टेलीविजन एक्टर करण मेहरा हैं. पिछले साल दोनों का विवाद काफी लंबा चला.

उन्होंने अपने पति के खिलाफ शारीरिक उत्पीड़न और अफेयर का आरोप लगाया था. लॉक अप (Lock Upp) की स्ट्रीमिंग 27 फरवरी से ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर शुरू होगी.

निशा और 15 अन्य विवादास्पद हस्तियों को 72 दिनों के लिए जेल में बंद कर दिया जाएगा और सुविधाओं तक पहुंच से वंचित कर दिया जाएगा. दर्शकों के पास अपने चुने हुए कंटेस्टेंट को दंडित या पुरस्कृत करने की शक्ति होगी.