home page

पाकिस्तान सुपर लीग में खिलाड़ियों ने की हदें पार

Pakistan Super League : इस समय पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) का रोमांच अपने चरम पर है, हर दिन इस लीग में जबरदस्त मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। लेकिन अचानक अब इस लीग से क्रिकेट को शर्मसार कर देने वाली खबरें सामने आ रही है और एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर कल रात के बाद से तेजी से वायरल हो रहा है।

 | 
पाकिस्तान सुपर लीग में खिलाड़ियों ने की हदें पार, देखें वीडियो...

यहां ये घटना जुड़ी है पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी बेन कटिंग से। हम आपको एक वीडियो के जरीए दिखाते हैं कि असल में मामला है क्या…

Bappi Lahiri Passes Away : मशहूर संगीतकार Bappi Lahiri का निधन

पाकिस्तान सुपर लीग में खिलाड़ियों ने की गंदी हरकत

क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों का गुस्सा होना काफी आम सी बात हो गई है, कभी-कभी आमने-सामने वाली टीम के खिलाड़ी भी गुस्से में तू-तू-मैं-मैं कर लेते हैं। लेकिन एक दूसरे को गाली वाले इशारे करने की घटना काफी कम देखने को मिलती है, लेकिन इस बार पाकिस्तान सुपर लीग में सोहेल तनवीर और बेन कटिंग के बीच कुछ ऐसा ही हुआ है।

Deep Sidhu Death : कौन थे दीप सिद्धू, फिल्म जगत से किसान आंदोलन में विवादों में कैसे पहुंचे, पूरी कहानी...

 

वहीं ये घटना पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स मैच के दौरान देखने को मिली, जिसका वीडियो चर्चा में बना हुआ है।

  • बेन कटिंग ने एक ओवर में तनवीर को लगाए 4 छक्के।
  • उसके बाद बेन ने तनवीर को उंगली से गाली वाला इशारा किया।
  • साथ ही दोनों खिलाड़ियों में जमकर तू-तू-मैं-मैं भी देखने को मिली।
  • बाद में तनवीर ने कटिंग का कैच पकड़कर दिखाई उनको मिडिल फिंगर।

 

पाकिस्तान सुपर लीग से सामने आया वायरल वीडियो


 

साल 2018 का बेन कटिंग ने लिया बदला

सोहेल तनवीर और बेन कटिंग के बीच ये लड़ाई कोई नहीं है, इस जंग की शुरूआत दोनों ही खिलाड़ियों के बीच साल 2018 में हुई थी। जब CPL के दौरान तनवीर ने कटिंग को आउट करने के बाद गाली वाले इशारे किए थे, तब भी उनका वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ था। वहीं अब कटिंग ने एक बार फिर से उस साल का बदला करीब 4 साल के बाद लिया है, लेकिन इन खिलाड़ियों की इस हरकत ने काफी सवाल खड़े कर दिए हैं और फैन्स को भी नाराज कर दिया है।

Deep Sidhu Death News : सड़क हादसे में पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की मौत, लाल किले पर हिंसा के थे आरोपी