home page

मेरा एंडी सै भरतार पर rc upadhyay ने मारी थापी, डांस देख स्टेज पर आ गए बूढे

rc upadhyay Video : आरसी उपाध्याय का डांस खूब वायरल हो रहा है। आरसी उपाध्याय के डांस के लोग भी खूब दीवाने हैं। जैसे ही आरसी स्टेज पर मटकने लगती है तो लोगों भी आऊटऑफ कंट्रोल हो जाते हैं। आरसी उपाध्याय को देसी डांसिंग क्वीन भी कहा जाता है। आरसी के चाहने वाले उनके डांस का बेसब्री से इंतजार करते हैं। हरियाणवी गानों पर डांस के जरिये स्टैज पर आग लगा देती हैं।

 | 
मेरा एंडी सै भरतार पर rc upadhyay ने मारी थापी, डांस देख स्टेज पर आ गए बूढे

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)।  आरसी (RC upadhyay) का नाम हरियाणा की टॉप डांसरों में शुमार है। चाहे स्टेज हो या यूट्यूब, हर प्लेटफॉर्म पर आरसी के डांस (RC upadhyay Dance) का जादू लोगों के सर चढ़कर बोलता है। तभी तो बुजुर्ग फैंस भी खुद को डांस करने से नहीं रोक पाते। यहां हम जो वीडियो दे रहे हैं, उसमें एक बड़ी उम्र के ताऊ को बेकाबू होते देख सकते हैं। हरियाणा के रागिनी कार्यक्रमों (RC upadhyay Stage Show) को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। यहां से एक बढ़कर एक धुरंधर डांसर सुर्खियां बटोर रहे हैं।

 

ये भी देखें : मेरी कहानी : दूल्हा खुद पर नहीं कर पाया काबू, घर पहुंचने से पहले ही दुल्हन के साथ रास्ते में कर दिया...

 

भीड़ भी डांस में हो जाती है सरावोर 


कुछ डांसर ऐसे हैं, जो अपने मदमस्त डांस मूव्स से स्टेज (RC upadhyay stage dance) पर आग लगा देते हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि स्टेज के आसपास उमड़ी भीड़ भी डांस में सरावोर हो जाती है। यकीन मानिये इन डांसरों के डांस में कोई न कोई ख़ास बात होती जो इन्हें इतना पॉपुलर बना देता है। ऐसी ही डांसर हैं आर सी उपाध्याय (Dancer RC upadhyay) जो अपने कातिलाना अंदाज से लोगों को गदर मचा देती हैं।

ये भी देखें : preeti lathwal ने भारी कमर मटकाकर बूढ़ों को भी कर दिया जवान

आर सी उपाध्याय के डांस से भीड़ हुई बेकाबू


फिलहाल इंटरनेट पर आर सी उपाध्याय (RC upadhyay dance video) का एक डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो काले और गुलाबी रंग के सूट और काले दुपट्टे में कहर ढाती देखी जा सकती हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि आर सी का डांस देखने के लिए भयंकर भीड़ उमड़ पड़ी है। 

इन्हीं में से एक ताऊ को भी देखा जा सकता है जो ऑडियंस में खड़े होकर स्टेज पर मौजूद आर सी उपाध्याय के साथ डांस करने की कोशिश कर रहे हैं और उनके मूव्स को मैच करने की कोशिश करते हैं। ये वीडियो इंटरने पर खूब तहलका मचा रहा है। इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं और आरसी उपाध्याय के डांस की तारीफ भी हो रही है।