home page

कुछ हटकर बितानी हैं गर्मी की छुट्टियां ,तो ये हिल स्टेशन घूमने के लिए है परफेक्ट जगह

गर्मी के मौसम में हसीन वादियों और ठंडी जगहों पर घूमने का एक अलग ही मज़ा है। इसलिए सभी लोग हिल स्टेशन (hill station) घूमने का रुख करते हैं।
 | 
 कुछ हटकर बितानी हैं गर्मी की छुट्टियां ,तो ये हिल स्टेशन घूमने के लिए है परफेक्ट जगह

HR Breaking News, नई दिल्ली, तपती गर्मी के मौसम में घूमने के लिए हर पर्यटक की टूरिस्ट प्लेसेस (tourist places) की लिस्ट में हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) या फिर उत्तराखंड (Uttarakhand) की कुछ बेहतरीन जगहों का नाम ज़रूर शामिल रहता है।


ऐसे में अगर आप आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) की हसीन वादियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपको रोहडू घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए।

इस आर्टिकल में हम आपको रोहडू हिल स्टेशन(Rohdu Hill Station) की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी दोस्तों, परिवार या पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं।

Haryana School Holidays in may 2022 Update : हरियाणा में कब होगी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां, जानिये ?


चांशल रेंज(Chanshal Range)

समुद्र तल से लगभग चार हज़ार से भी अधिक मीटर की उंचाई पर मौजूद चंशल रेंज(Chanshal Range)रोहडू की सबसे लोकप्रिय जगह है।

खासकर उन सैलानियों के लिए ये जगह फेमस है जो लोग रोमांचक गंतव्य स्थल की तलाश में रहते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये जगह सर्दियों में बंद रहती है।

Haryana School Holidays in may 2022 Update : हरियाणा में कब होगी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां, जानिये ?

कहा जाता है कि मई और अक्टूबर के महीने के बीच ही पर्यटकों के लिए खुली रहती है। ऐसे में आप रोहडू में सबसे पहले चंशल रेंज (Chanshal Range) घूमने जा सकते हैं।


सुनपुरी हिल्स(Sunpuri Hills)

गर्मी के मौसम में हरियाली और ठंडी हवा के बीच कुछ बेहतरीन पल बिताना चाहते हैं तो फिर आपको रोहडू में मौजूद सुनपुरी हिल्स(Sunpuri Hills) घूमने के लिए ज़रूर पहुंचना चाहिए।

सुनपुरी हिल्स (Sunpuri Hills) के आसपास ऐसे कई प्राचीन मंदिर भी मौजूद है जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं। कहा जाता है कि ये जगह अर्धनारीश्वर के नाम से भी फेमस है। (हरिपुरधार हिल स्टेशन) लोक कथाओं के अनुसार ये कहा जाता है कि इस जगह का निर्माण पांडवों ने किया था।   

Haryana School Holidays in may 2022 Update : हरियाणा में कब होगी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां, जानिये ?


हटकोटी(Hatkoti)

पहाड़ों के बीच में मौजूद ये स्थल घूमने के लिए एक परफेक्ट जगह है। हटकोटी (Hatkoti) एक पवित्र स्थल भी है। इस जगह के बारे में कहा जाता है कि भगवान शिव और उनकी पत्नी, देवी पार्वती, के बीच एक वाद हुआ था और वो दोनों ही यहां कुछ देर रुके भी थें।

इस जगह एक नदी भी मौजूद है जिसके बारे में कई पौराणिक कथा भी है। आपको बता दें कि ये जगह शिमला से लगभग 105 किमी की दूरी पर मौजूद है।


पब्बर घाटी(Pabbar Valley)

रोहडू में घूमने और ट्रेकिंग करने के लिए सबसे लोकप्रिय जगह पब्बर घाटी (Pabbar Valley)है। अगर आप एडवेंचर के शौक़ीन है तो फिर आपको यहां ज़रूर पहुंचना चाहिए।

Haryana School Holidays in may 2022 Update : हरियाणा में कब होगी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां, जानिये ?

(हाब्बन वैली) यहां आप ट्रेकिंग करते हुए फेमस चंद्रनाहन झील भी घूमने के लिए जा सकते हैं। पब्बर घाटी (Pabbar Valley) में मौजूद पब्बर नदी भी सैलानियों के लिए एक आकर्षण का केंद्र है।इस नदी में कई सैलानी मछली पकड़ते हुए भी नज़र आ जाएंगे। फ़ोटोग्राफ़रों के लिहाज़ से भी यह जगह सोने पे सुहागा है।