मुफ्त Solar Pump पाने के लिए आवेदन शुरू, जल्द करें अप्लाई
HR Breaking News : नई दिल्ली : प्रकृति की बदहाली, बिजली की कमी और सिंचाई सुविधाओं के अभाव के कारण किसानों के लिए अपनी फसलों की सिंचाई करना आसान नहीं है.
परिणाम उत्पादन में गिरावट है। किसानों के संकट को दूर करने के लिए केंद्र सरकार मुफ्त सोलर पंप ( Free Solar Pump ) प्रदान करने के लिए PM कुसुम योजना ( Pradhan Mantri Kusum Scheme ) लेकर आई है।
कुसुम योजना ( PM Kusum Yojana ) की घोषणा तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2018-19 के बजट में की थी। तब से अब तक किसानों ( Farmer ) को 20 लाख सोलर पंप ( Free Solar Pump ) मुहैया कराए जा चुके हैं।
PM Kisan Yojana : बड़ा अपडेट, ये काम नहीं निपटाया तो खाते में नहीं आएगा पैसा
इसके बावजूद कई किसानों ने इसका लाभ नहीं उठाया। इसका उद्देश्य इस योजना ( Pradhan Mantri Kusum Scheme ) को आम किसानों तक पहुंचाना है। कुसुम सोलर पंप योजना 2021 शुरू हो चुकी है और आज हम जानेंगे कि इस योजना का लाभ कैसे उठाया जाए।
वर्ष 2020-21 में लगभग 15,000 पंप ( Free Solar Pump ) स्थापित किए गए हैं, जिससे हरियाणा में लगभग 105 मेगावाट सौर क्षमता जुड़ गई है और इसके परिणामस्वरूप कार्बन फुटप्रिंट में प्रति वर्ष लगभग 76,000 टन की कमी आई है ।
पीएम-कुसुम योजना ( PM Kusum Yojana ) का लाभ देश के किसानों ( Farmer ) को मिल रहा है । इस योजना के तहत, हरियाणा प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान ( Pradhan Mantri Kusum Scheme ) के तहत ऑफ-ग्रिड सौर पंप स्थापित करने में देश में पहले स्थान पर है ।
PM Kisan Yojana : बड़ा अपडेट, ये काम नहीं निपटाया तो खाते में नहीं आएगा पैसा
हरियाणा राज्य ने पीएम कुसुम योजना ( PM Kusum Yojana ) के अंतर्गत वर्ष 2020-21 के लिए स्वीकृत 15,000 सोलर पंपों ( Free Solar Pump ) के मुकाबले 14,418 पंप स्थापित किए हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इतने बड़े पैमाने पर सौर पंपों ( Pradhan Mantri Kusum Scheme ) को अपनाने के लिए राज्य के किसानों की सराहना करते हुए कहा कि यह कृषि की लागत को कम करके किसानों ( Farmer ) की आय दोगुनी करने की दिशा में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों में से एक है.
आवेदन प्रक्रिया शुरू करें ( PM Kusum Yojana Registration )
कुसुम सोलर पंप योजना 2021 ( Pradhan Mantri Kusum Scheme ) में किसानों के पंजीयन सितंबर माह से शुरू हो चुके है ! । आवेदक mnre.gov.in लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं।
PM Kisan Yojana : बड़ा अपडेट, ये काम नहीं निपटाया तो खाते में नहीं आएगा पैसा
प्रधानमंत्री कुसुम योजना ( PM Kusum Yojana ) शुरू, किसानों के लिए महत्वपूर्ण योजना है ! ऐसे में यदि किसान ( Farmer ) है ! तो केंद्र सरकार की इस प्रधानमंत्री कुसुम योजना में मुफ्त सोलर पंप ( Free Solar Pump ) प्राप्त कर सकते है !
ये हैं जरूरी दस्तावेज ( Required Documents for PM Kusum Yojana )
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- राशन कार्ड
- पंजीकरण प्रति
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता विवरण
75% सब्सिडी पाएं
योजना ( PM Kusum Yojana ) के तहत प्रदेश में 75 प्रतिशत सब्सिडी के साथ 3 एचपी से 10 एचपी क्षमता के स्टैंड अलोन सोलर पंप स्थापित किए जा रहे हैं । भारत सरकार 30% केंद्रीय वित्तीय सहायता और राज्य सरकार 45% सब्सिडी प्रदान कर रही है।
PM Kisan Yojana : बड़ा अपडेट, ये काम नहीं निपटाया तो खाते में नहीं आएगा पैसा
किसानों को कुल सोलर पंप ( Free Solar Pump ) लागत का 25 फीसदी ही देना होगा। उन्होंने कहा कि इन पंपों को किसान (Farmer) जल उपयोगकर्ता संघ/समुदाय/क्लस्टर आधारित सिंचाई प्रणाली आदि द्वारा केवल सिंचाई के उद्देश्य से ही स्थापित किया जा सकता है।
कार्बन फुटप्रिंट में कमी
सौर पंप ( Free Solar Pump ) का मॉड्यूल जीवन 25 वर्ष है और डीजल चालित पंपों की तुलना में, यह लगभग डेढ़ साल में अपनी सब्सिडी लागत का भुगतान करेगा। डॉ हनीफ ने कहा कि ये पंप केवल दिन के समय चलते हैं |
जिससे किसानों ( Farmer ) को रात के समय सिंचाई ( PM Kusum Yojana ) के लिए नहीं जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2020-21 में स्थापित लगभग 15,000 पंपों ने राज्य में लगभग 105 मेगावाट सौर क्षमता को जोड़ा है और इसके परिणामस्वरूप कार्बन फुटप्रिंट में प्रति वर्ष लगभग 76,000 टन की कमी आई है।
PM Kisan Yojana : बड़ा अपडेट, ये काम नहीं निपटाया तो खाते में नहीं आएगा पैसा
विस्तारित लक्ष्य
उन्होंने कहा कि इस योजना ( PM Kusum Yojana ) के प्रति किसानों की प्रतिक्रिया से विभाग को 15,000 पंपों के लक्ष्य के मुकाबले 42,000 से अधिक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं |
इस प्रतिक्रिया को देखते हुए, विभाग ने चालू वित्त वर्ष के लिए 844 करोड़ रुपये की कुल PM कुसम योजना ( Pradhan Mantri Kusum Scheme ) लागत के साथ 22,000 सोलर पंप ( Free Solar Pump ) स्थापित करने का लक्ष्य रखा है और इसके लिए केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय मंत्रालय द्वारा दरों और फर्मों को अंतिम रूप देने के तुरंत बाद। देश के सभी किसान ( Farmer ) इस प्रधानमंत्री कुसुम योजना का लाभ ले सकते है !
