home page

Indian Railway : सीनियर सिटीजंस को Train टिकट पर फिर मिलेगी छूट, जानें कितनी

senior citizens के लिए रेलवे ने बड़ी राहत दी है। अब senior citizens को ट्रेन टिकट में छूट मिलेगी। वरिष्ठ नागरिकों के लिए ट्रेन से सफर करना आसान हो जाएगा। इसको लेकर तैयारी जोरों पर है। संसद की एक स्थाई समिति द्वारा AC 3 और स्लीपर के टिकट में बुजुर्गों को राहत देने के संबंध में मंथन करने का सुझाव दिया है।
 | 

HR Breaking News : नई दिल्ली : दरअसल वरिष्ठ नागरिकों को रेल टिकट पर फिर से रियायत मिल सकती है। समिति का कहना है कि बीते 2 साल यानी करना महामारी के बाद से वरिष्ठ नागरिकों की रियायत खत्म कर दी गई, जिसकी फिर से समीक्षा होनी चाहिए।
संसद की स्थाई समिति के अध्यक्ष राजाराम मोहन सिंह ने संसद में एक रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के चलते दिशानिर्देशों का ध्यान रखते हुए वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली छूट बंद कर दी गई थी।

इसमें बुजुर्ग महिला जिनकी उम्र 58 वर्ष से अधिक है। उन्हें Ticket पर 50 फीसदी और 60 की उम्र से अधिक वाले पुरुष को 40 फीसदी रियायत दी जाती थी।


ये खबर भी पढ़ें : business idea: रेलवे के साथ मिलकर करें काम, हर महीने 70 से 80 हजार की होगी कमाई


11 Category में रेलवे देने जा रहा है राहत


रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि चार Category के दिव्यांग, मरीज और छात्र समेत कुल 11 Category में रेलवे में रियायत शुरू की गई है, लेकिन senior citizens को फिलहाल छूट देने का विचार नहीं है।

मालूम हो कि रेलवे कि ओर से 50 से ज्यादा केटेगरी में 10 से लेकर 100 फ़ीसदी तक किराए में छूट प्रदान करता है।

 

ये खबर भी पढ़ें : Railway Station - इन 12 रेलवे स्टेशनों को बनाया जाएगा एयरपोर्ट की तर्ज पर हाईटेक, 300 करोड़ का टेंडर जारी

 

इन श्रेणियों में मिलती है स्पेशल छूट


इन श्रेणियों में विकलांग, मानसिक रोगी, अपंग यात्री, खिलाड़ी, कलाकार, फिल्म तकनीशियन, आतंकवाद से लड़ते हुए मारे गए पुलिस, सेना, प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त आदि शामिल हैं।

रेलवे की ओर से सभी कैटेगरी में दिए जाने वाले छूट में सबसे अधिक 80 फीसदी वरिष्ठ नागरिकों को मिलता रहा है। वहीं अब संसद की स्थाई समिति के सुझाव को रेलवे यदि गंभीरता से लेती है तो वरिष्ठ नागरिकों को फिर से रियायत मिलने लगेगी।