home page

Mutual Funds- 10,000 की मंथली एसआईपी को 6 लाख रुपये में बदला

जो थोड़े कम रिस्क के साथ लंबे समय तक निवेश करना चाहते हैं. उनके लिए निवेश का एक बेहतर तरीका है म्यूचुअल फंड्स। ये निवेश पैटर्न के आधार पर अलग-अलग तरह के होते हैं. एक हाइब्रिड म्यूचुअल फंड ने  10,000 रुपये की मंथली एसआईपी को 3 साल में 6 लाख रुपये बना दिया। म्यूचुअल फंड्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए खबर को पूरा पढ़े।
  
 | 

HR Breaking News, Digital Desk-

पहले जान लेते हैं कि हाइब्रिड म्यूचुअल फंड क्या होते हैं. ऐसे म्यूचुअल फंड्स जो एक से अधिक एसेट क्लास में अपना निवेश करते हैं उन्हें हाइब्रिड म्यूचुअल फंड कहा जाता है. एक से अधिक एसेट क्लास का मतलब इक्विटी, डैट और गोल्ड संबंधी निवेश विकल्प आदि हैं. क्योंकि इनका पैसा इक्विटी और डेट दोनों में लगा होता है इसलिए इनका रिटर्न अमूमन अच्छा रहता है. ये बाजार की लगभग हर परिस्थिति को झेल जाते हैं. हम आपको हाइब्रिड केटेगरी के 2 क्वांट म्यूचुअल फंड के बारे में बताएंगे.


क्वांट एब्सोल्यूट फंड- डायरेक्ट प्लान- 
इसे वैल्यू रिसर्च ने 5 स्टार दिए हैं. यह फंड 1 जनवरी 2013 को लॉन्च हुआ था. इसका एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) फिलहाल 499.87 करोड़ रुपये है. फंड का एक्सपेन्स रेश्यो 0.56 फीसदी है जो इस केटेगरी के अन्य शेयरों के मुकाबले काफी बेहतर है. इसका 79.41 पैसा इक्विटी और 13.39 फीसदी पैसा डैट में निवेशित है. इसकी लॉन्च से अब तक फंड ने सालाना औसतन 17.96 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि पिछले एक साल में इसका रिटर्न 16.58 फीसदी रहा है.

10,000 रुपये की मंथली एसआईपी बनी 6 लाख रुपये-
अगर इस फंड में 3 साल पहले 10,000 रुपये की एसआईपी शुरू की गई होती तो 31.99 फीसदी के रिटर्न के साथ यह रकम 6.17 लाख रुपये हो गई होती. वहीं, 7 साल पहले शुरू की गई 10,000 रुपये प्रति माह की एसआईपी आज 18.86 लाख रुपये हो गई होती. फंड का सर्वाधिक पैसा जीओआई, आईटीईसी लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और यूपीएल के शेयर में लगा है.


क्वांट मल्टी एसेट फंड-


यह फंड 1 जनवरी 2013 को शुरू हुआ था. यह भी एक 5 स्टार रेटेड फंड है. इसके पास 334.75 करोड़ रुपये का एयूएम है. इसका एक्पसेन्स रेश्यो भी 0.56 फीसदी है. फंड ने 73.44 फीसदी निवेश इक्विटी, 8.95 पीसदी निवेश डैट, 15 फीसदी कमोडिटी और 2.18 फीसदी कैश व समानांतर असेट क्लास में लगाया हुआ है. पिछले एक साल में इस फंड ने 18.70 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि शुरुआत से अब तक औसतन सालाना रिटर्न 13.83 फीसदी है.

कितनी बढ़ाई रकम-


तीन साल पहले शुरू की गई 10,000 रुपये प्रतिमाह की एसआईपी से आज 6.16 लाख रुपये का फंड तैयार हो गया होता. 3 साल में इसने 31 फीसदी का रिटर्न दिया है. 5 साल पहले शुरू की गई होती 10,000 रुपये प्रतिमाह की एसआईपी से 11.94 लाख रुपये का फंड तैयार होता. वहीं, 7 साल पहले शुरू की गई एसआईपी से 18.37 लाख का फंड तैयार हो सकता था. इसके टॉप 5 शेयर हैं- निप्पॉन इंडिया ईटीएफ गोल्ड बीईईएस, जीओआई, एसबीआई, पतंजलि फूड्स और आईटीसी लिमिटेड