home page

SSY - बेटी के नाम आज ही खुलवाएं ये सरकारी खाता, 100 रूपये निवेश पर मिलेंगे पूरे 15 लाख

बेटी की पढ़ाई व उसकी शादी की चिंता अगर आपको परेशान कर रही है तो अब आप ये सरकारी खाता खुलवा सकते हैं। इस खाते के तहत रोजाना 100 रूपये निवेश पर आपको मिलेंगे पूरे 15 लाख  रूपये। कैसे खुलवाएं खाता, अधिक जानकारी जानने के लिए खबर को विस्तार से पढ़े। 
 
 | 

HR Breaking News, Digital Desk New Delhi- SSY: अगर आपको बेटी की पढ़ाई और शादी की चिंता सता रही है तो ये खबर आपके चेहरे पर मुस्कुराहट ला देगी. क्योंकि इस सरकारी स्कीम से जुड़कर आपकी दोनों की चिंताएं हमेशा के लिए समाप्त हो जाएंगी. यही नहीं इसके लिए आपको कोई बहुत बड़ा अमाउंट नहीं बचाना है. सिर्फ 100 रुपए रोजाना बचाकर आप 15 लाख रुपए की मोटी रकम के हकदार हो सकते हैं.

जी हां यहां हम बात कर रहे हैं सुकन्या समृद्धि (Sukanya Samriddhi Yojana) योजना की सरकार ने खासकर छोटी सेविंग वालों के लिए ही इस SSY स्कीम को लॅान्च किया था. यदि आप भी बेटी की शादी व पढ़ाई से चिंता मुक्त होना चाहते हैं तो बिना देर किये स्कीम से जुड़ सकते हैं.


ये कहता है कैल्कुलेटर -


अगर आप अपनी एक साल की बेटी के लिए हर महीने 3000 रुपये का निवेश शुरू करते हैं, तो ये रकम मैच्योरिटी के बाद 15 लाख रुपये से अधिक हो जाएगी. मान लीजिए कि आपने 2022 में अपनी तीन साल की बेटी के लिए 3000 रुपये प्रति महीने का निवेश शुरू किया. इसके लिए आपको हर महीने 3000 रुपये निवेश करना होगा. मतलब आपको रोजाना 100 रुपये बचाने हैं. इस तरह आप साल में सुकन्या समृद्धि योजना में 36,000 रुपये जमा करेंगे. इस तरह आप इस स्कीम में कुल 5,40,000 रुपये जमा करेंगे. आपकी निवेश की राशि पर 7.6 फीसदी के दर से प्रति वर्ष ब्याज मिलता है. 

15 लाख पाने का तरीका -


इस तरह सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब ये रकम 9,87,637 रुपये बनेगी. 21 साल की मैच्योरिटी के बाद आपको दोनों राशि को जोड़कर कुल 15,27,637 रुपये मिलेंगे. ऐसे में अगर आप अपनी बेटी की शादी 23 साल की उम्र करेंगे, तो उस वक्त आपको सुकन्या समृद्धि स्कीम में जमा 15 लाख रुपये से अधिक की रकम मिलेगी. आपको बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा की गई राशि बच्ची की उम्र 21 साल होने पर ही मेच्योर हो जाती है. यही इस खाते से आप बेटी की उम्र 18 साल की होने पर भी धन की निकासी कर सकते हैं.