home page

PM Kisan : इतंजार खत्म! इस दिन आएंगे किसानों के खाते में 12वीं किस्त के पैसे

PM Yojana : क्या आप भी 12वीं किस्त को इतंजार कर रहे हैं हम आपको बता दें कि आपका इतंजार अब खत्म होने जा रहा है सराकर ने 12वीं किस्त को लेकर डेट फिक्स कर दी है किसानों के लिए ये खुशी की खबर है आइए जानते हैं कब आएंगे किसानों के खाते में पैसे। 

 | 
PM Kisan : इतंजार खत्म! इस दिन आएंगे किसानों के खाते में 12वीं किस्त के पैसे

HR Breaking News : ब्यूरो :  पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि (PM Kisan Samman Nidhi) की 12वीं क‍िस्‍त के ल‍िए क‍िसान इंतजार कर रहे हैं. इस क‍िसत के 2 हजार रुपये अगस्‍त से नवंबर के बीच क‍िसानों के खाते में ट्रांसफर होने हैं. सरकार की तरफ से तय की गई e-KYC की डेडलाइन भी न‍िकल गई है. 31 अगस्‍त तक भी काफी लाभार्थ‍ियों काe-KYC नहीं हो पाया.


5 स‍ितंबर तक आ जाएंगे पैसे!


Read Also : Business Idea: इस जैसा कोई बिजनेस नहीं!, न वर्करों की टेंशन ना कोई माथापच्ची, घर बैठे-बठाए कमाएं 72 लाख रुपये


पीएम क‍िसान योजना पर जानकारी देते हुए प्रमुख सच‍िव डॉ. अरुण कुमार मेहता (Dr Arun Kumar Mehta) ने बताया क‍ि केवल आधार से जुड़े खाते में ही 12वीं क‍िस्‍त को ट्रांसफर क‍िया जाएगा. उन्‍होंने बताया क‍ि 5 स‍ितंबर तक सभी क‍िसानों के खाते में योजना से जुड़ी रकम ट्रांसफर होने की उम्‍मीद है. आपको बता दें सरकार का इस समय खास फोकस अपात्र लाभार्थ‍ियों को म‍िलने वाला लाभ बंद करना और पैसे की र‍िकवरी करना है.

पूरे साल में म‍िलते हैं 6 हजार

केंद्र सरकार(Central government) की तरफ से इस योजना को क‍िसान की आर्थ‍िक स्‍थ‍ित‍ि मजबूत करने के ल‍िए शुरू क‍िया गया था. इसमें पात्र क‍िसानों को सालाना 6 हजार रुपये द‍िए जाते हैं, जो क‍ि 2-2 हजार की तीन क‍िस्‍तों में म‍िलते हैं. सरकार की तरफ से पहले भी जानकारी दी गई क‍ि इस बार ब‍िना e-KYC पूरी हुए क‍िस्‍त नहीं दी जाएगी.


Read Also : PM Kisan Yojna : सरकार का बड़ा ऐलान! किसानों को होगा 8 हजार रुपए का फायदा

जब से केंद्र सरकार(Central government)  ने योजना के ल‍िए ई-केवाईसी (e-kyc) जरूरी क‍िया है, तब से इसके लाभार्थ‍ियों की संख्‍या में लगातार कमी आ रही है. अगस्‍त से नवंबर 2021 के बीच म‍िलने वाली 9वीं क‍िस्‍त 11.19 करोड़ क‍िसानों को म‍िली थी. इसके बाद द‍िसंबर 2021 से मार्च 2022 के बीच म‍िलने वाली 10वीं क‍िस्‍त करीब 11.15 करोड़ क‍िसानों को म‍िली. 11वीं क‍िस्‍त में लाभार्थ‍ियों की संख्‍या में घटकर 10.92 करोड़ पर आ गई.