home page

Pension Scheme : सरकारी स्कीम के तहत इन लोगों को मिलेगी 9250 रुपए मासिक पेंशन

अगर आप भी सीनियर सिटीजन यानी 60 साल और उससे ज्यादा उम्र के हो गए हैं तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि सरकार आपके  लिए एक स्कीम लेकर आई है जो बेहद फायदेमंद है। जिसके तहत 9250 रुपए मासिक पेंशन मिलेगी। पूरी जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर के साथ। 

 | 
Pension Scheme : सरकारी स्कीम के तहत इन लोगों को मिलेगी 9250 रुपए मासिक पेंशन

HR Breaking News : नई दिल्ली : सरकार ने 60 और उससे ज्यादा उम्र के नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री वय वंदन योजना (PMVVY) शुरू की है जिसे आप LIC की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं. यह एक Immediate pension plan है जिसे एक साथ पूरी रकम अदा करके ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. यह 10 साल के लिए की पॉलिसी अवधि के लिए पेंशन प्रदान करता है. खास बात ये है कि स्कीम का पैसा (purchase price) 10 साल के बाद वापस कर दिया जाता है. 

PMVVY स्कीम के तहत 15 लाख रुपये निवेश करने पर सीनियर सिटीजन(senior citizens) को हर महीने 9250 रुपये की पेंशन मिलती है. यही नहीं 10 साल पूरे होने पर स्कीम का पूरा पैसा यानी 15 लाख रुपये वापस कर दिए जाते हैं. 

पेंशन मोड (Pension modes)


ये खबर भी पढ़ें : PM Kisan: जल्द कर लें ये काम, नहीं तो रूक जाएगी 12वीं किस्त

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) में मंथली, क्वाटरली और सालाना पेंशन मोड की सुविधा है. सब्सक्राइबर को उसके चुने गए पेमेंट मोड के तहत भुगतान किया जाता है. यदि किसी ने मासिक मोड सलेक्ट किया है, तो पेंशन अगले महीने शुरू हो जाती है. सीनियर सिटीजन इसे 31 मार्च 2023 तक सब्सक्राइब कर सकते हैं. इसे स्कीम का फायदा सिर्फ देश में रह रहे भारतीय नागरिक (resident Indians) उठा सकते हैं.

मेडिकल जांच और लोन (Medical examination & Loan facility)

PMVVY स्कीम के लिए सब्सक्राइबर को किसी मेडिकल जांच की जरूरत नहीं पड़ती. वहीं योजना के तीन साल पूरे होने पर लोन की भी सुविधा है. इसमें purchase price का 75 फीसदी तक लोन लिया जा सकता है. 


ये भी जानिए : PM Scheme : पेंनशन के नियम बदले आप भी चाहते हैं फायदा तो जल्द करें आवेदन


मिनिमम और मैक्सिमम प्राइस प्लान (Minimum,maximum purchase price and pension)

इसमें 1000 रुपये मंथली पेंशन के लिए 1,62,162 रुपये निवेश करना होगा. इस स्कीम में अधिकतम 15 लाख रुपये के निवेश पर 10 साल तक 9250 रुपये की मंथली पेंशन मिलेगी. वहीं निवेश की गई पूरी रकम 10 साल बाद वापस कर दी जाती है. इसमें पेंशन प्लान के कई ऑप्शन हैं लेकिन एक बार सलेक्ट करने के बाद पेमेंट ऑप्शन को नहीं बदला जा सकता है. 

कैसे खरीद सकते हैं (How to buy)


इसे आप LIC की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीद सकते

News Hub