home page

SBI Mutual Fund: इस स्कीम में 5 हजार का करें निवेश, बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी का मिलेगा सारा खर्चा

SBI Technology Opportunities Fund Direct Growth Mutual Fund: आज हम आपको एसबीआई (SBI) की एक खास म्यूचुअल फंड स्कीम (mutual fund scheme) के बारे में बताने जा रहे हैं।
 | 
 इस स्कीम में 5 हजार का करें निवेश, बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी का मिलेगा सारा खर्चा

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)।  एसबीआई के इस म्यूचुअल फंड स्कीम (mutual fund scheme) का नाम SBI Technology Opportunities Fund Direct Growth है।

इस म्यूचुअल फंड स्कीम (mutual fund scheme) में निवेश करके आप अपनी बिटिया के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। अगर हाल फिलहाल में आपके घर में बेटी का जन्म हुआ है। इस स्थिति में आप एसबीआई के इस म्यूचुअल फंड स्कीम (mutual fund scheme) में निवेश शुरू कर सकते हैं। ये स्कीम निवेश के लिए एक शानदार विकल्प है।

इस स्कीम में आपको केवल 18 सालों के लिए निवेश करना है। निवेश करने के बाद आप मैच्योरिटी के समय एक अच्छा खासा फंड इकट्ठा कर सकते हैं। इन पैसों का इस्तेमाल आप अपनी बिटिया की शादी या उसकी पढ़ाई लिखाई के लिए कर सकेंगे। 

SBI खाताधारकों को मिला बड़ा तोहफा, आ गई है नई स्कीम


अगर आप भी SBI Technology Opportunities Fund Direct Growth में 5 हजार रुपये निवेश करके मैच्योरिटी के समय 55 लाख रुपये इकट्ठा करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले इस स्कीम में एसआईपी बनवानी होगी।


एसबीआई के इस म्यूचुअल फंड (mutual fund)  में एसआईपी बनवाने के बाद आपको हर महीने 5 हजार रुपये का निवेश पूरे 18 सालों तक करना है। इसके अलावा आपको इस बात की उम्मीद भी करनी होगी कि आपके निवेश पर हर साल 15 प्रतिशत का अनुमानित रिटर्न मिलता रहे।

SBI खाताधारकों को मिला बड़ा तोहफा, आ गई है नई स्कीम


इस स्थिति आप 18 सालों के बाद मैच्योरिटी के समय 55 लाख रुपये का फंड इकट्ठा कर सकते हैं। इन पैसों से आप अपनी बेटी की अच्छे से शादी कर सकते हैं। इसके अलावा इन पैसों के जरिए आप उसकी किसी अच्छी जगह पढ़ाई लिखाई करा सकते हैं।