बेटी के भविष्य की चिंता खत्म, सिर्फ 10 हजार देकर मिलेंगे 55 लाख रुपये

HR Breaking News, New Delhi: सरकार महिलाओं और लड़कियों के कई प्रकार की योजनाओं को चलाती रहती है। इन योजनाओं को चलाने का सरकार का मुख्य मकसद महिलाओं और आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है।
यदि आप बेटी के भविष्य को लेकर चितिंत है तो हम आप ऐसी योजना के बारे में बताएंगे, जिससे आपकी चिंता बिल्कुल खत्म हो जाएगी। यह योजना है 'सुकन्या समृद्धि योजना'(Sukanya Samriddhi Yojana)। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेटियों के उज्ज्वल भविष्य को बनाना है।
इसे भी देखें : बेटियों को सरकार दे रही निशुल्क साइकिल, जानें योजना की डिटेल
'सुकन्या समृद्धि योजना'(Sukanya Samriddhi Yojana) से जुड़ने के लिए जन्म के बाद बच्ची के 10 साल होने के पहले से आप न्यूनतम 250 रुपए के निवेश के साथ यह खाता खोल सकते हैं। करेंट फिस्कल ईयर में आप इस योजना के तहत अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक का ही निवेश कर सकते हैं। फिलहाल इस योजना पर 7.6 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है।
इस योजना में कोई भी व्यक्ति अपनी दो बेटियों का अकाउंट खुलवा कर इस में निवेश कर सकता है। जैसे ही बेतिया 21 साल की उम्र को पार कर लेती हैं वैसे ही वह इन पैसों को विथड्रॉ (Withdraw) करने के योग्य हो जाएंगी। आपको बता दें कि इस स्कीम में केवल 9 साल और 4 महीने में आपके निवेश किए हुए पैसे दुगने हो जायेंगे।
सुकन्या समृद्धि योजना में 14 साल तक निवेश करना होता है। सुकन्या समृद्धि खाता खुलने की तारीख से यह 21 साल के लिए वैलिड होता है। 14 साल तक निवेश करने पर अगले 7 साल तक लागू ब्याज मिलता रहता है। ध्यान रहे कि बालिका के 18 साल पूरे होने के बाद आप जमा राशि की 50 फीसदी तक राशि निकाली जा सकती है।
और देखिए : बच्चों के भविष्य की न करें चिंता, SBI की इस योजना में 2 हजार लगाएं मिलेंगे 30 लाख रुपये
जानिए कैसे होगा सुकन्या समृद्धि योजना से फायदा
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत यदि आप मासिक 1000 रुपये जमा करते हैं तो 21 साल बाद आपको 5,42,122 रुपये मिलते हैं। इसी तरह यदि आप मासिक 2000 रुपये जमा करते हैं तो 21 साल बाद आपको 10,84,243 रुपये मिलते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना में यदि आप मासिक 5000 रुपये का निवेश करते हैं तो आपको 21 साल बाद 27,10,608 रुपये मिलते हैं। इसी तरह यदि आप मासिक 10000 रुपये निवेश करते हैं तो 21 साल के बाद आपको 54,21,216 रुपये मिलते हैं।