Green Corridor-152D हरियाणा को मिली 227 किलोमीटर लंबे हाईवे की सौगात, जल्द पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क हरियाणा, नारनौल। नारनौल से इस्माइलाबाद तक का 227 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर -152 डी (ट्रांस हरियाणा हाईवे) बनकर तैयार हो चुका है। एडवांस ट्रैफिक सिस्टम से लैस इस रोड पर ट्रायल के तौर वाहनों का आना-जाना शुरू हो गया है। जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। उनसे समय लेने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) प्रयासरत है। यह रोड चालू होने के बाद नारनौल से चंडीगढ़ की दूरी मात्र चार घंटे में तय की जा सकेगी।
ग्रीन कॉरिडोर -152 डी पर 14 एंट्री (प्रवेश) एवं एक्जिट (निकास) प्वाइंट दिए गए हैं। इनमें सात प्वाइंट नेशनल एवं सात स्टेट हाईवे पर दिए गए हैं। इस कॉरिडोर की घोषणा 2018 में भारत माला-1 के तहत की गई थी। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 14 जुलाई 2020 को इसका शिलान्यास किया था।
हाईवे पर हर एक किलोमीटर पर उच्च स्तरीय सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अगर इस रोड पर कहीं हादसा होता है तो कैमरों से तुरंत पता लग जाएगा। ये कैमरे नजदीकी कंट्रोल रूम से जुड़े होंगे। कंट्रोल रूम से एंबुलेंस को सूचित किया जाएगा। हाईवे पर दो ट्रामा सेंटर होंगे। इनमें एक महेंद्रगढ़ जिले में गांव खेड़ी के पास तो दूसरा असंध के आसपास बनाया जाएगा। इस रोड पर अधिकतम रफ्तार 100 किलोमीटर प्रतिघंटे निर्धारित की गई है।
इससे अधिक गति से कोई वाहन चलाता है तो वाहन चालक के पते पर चालान पहुंच जाएगा।
एनएचएआई ने छह प्वाइंट पर पर दो-दो एकड़ जमीन लेकर वहां पर वाहनों को ठीक करने से लेकर खाने-पीने सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। इन स्थानों पर रेस्टोरेंट, ढाबा, सर्विस स्टेशन, पेट्रोल पंप आदि सुविधाएं रहेंगी। ये सुविधाएं ठेका आधारित रहेंगी।
-
इन चौदह स्थानों पर होंगे निकास प्वाइंट
ग्रीन कॉरिडोर -152 डी पर नारनौल बाईपास पर गांव बड़गांव में स्टार्ट प्वाइंट होगा। इसके चौदह स्थानों पर निकास प्वाइंट होंगे। इनमें अटल महेंद्रगढ़ रोड पर गांव भालखी, महेंद्रगढ़-कनीना स्टेट हाईवे - 24 पर गांव बुचावास के पास, नेशनल हाईवे 334 बी चरखी दादरी- झज्जर पर गांव दादरी समसपुर चौक, नेशनल हाईवे 709 भिवानी- रोहतक पर गांव खेरड़ी, नेशनल हाईवे 9 महम-रोहतक पर गांव खरकड़ा व बलंभा, महम लाखन माजरा स्टेट हाईवे 16 ए पर गांव निंदाना या बैंसी, नेशनल हाईवे 352 पर गांव किलाजफरगढ़, जींद-गोहाना-ग्रीनफील्ड हाईवे पर ललित खेड़ा, जींद- सफीदों स्टेट हाईवे 14 पर गांव अमरावली खेड़ा, जींद-नगूरा-असंध स्टेट हाईवे 12 पर गांव बाहरी गंगनथेड़ी, कैथल- राजोंद- असंध स्टेट हाई वे 11 पर गांव खेड़ी सर्राफ अली, कैथल-करनाल स्टेट हाईवे आठ पर गांव मोहना, पिहोवा-कौल- करनाल स्टेट हाईवे 33 पर गांव चंदलाना कौल शामिल है। पिहोवा थानेसर स्टेट हाई वे छह पर गांव मुर्तजापुर में पहला एंट्री व एग्जिट पॉइंट होगा।
-
जितना दूर चलेगा वाहन, उतना देना होगा टोल टैक्स
एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा से ही एंट्री-एग्जिट करना पड़ेगा। ग्रीन कॉरिडोर पर वाहनों से उतना ही टोल वसूला जाएगा जितने किलोमीटर संबंधित वाहन इस रोड पर चलेेंगे। पूरे रोड के लिए भी अलग-अलग टोल चार्ज निर्धारित है। कार-जीप व छोटे वाहनों के लिए टोल के 335 रुपये, कामर्शियल वाहनों के लिए 540, बस व ट्रक के लिए 1135, 3 एक्सल वाले कामर्शियल वाहनों के लिए 1235, मल्टीएक्सल या 4 से 6 एक्सल के वाहनों के लिए 1775 और ओवरसाइज या 7 से अधिक एक्सल वाले वाहनों के लिए 2165 रुपये एक तरफ के वसूले जाएंगे।
-
वर्जन:
ग्रीन फील्ड कॉरिडोर बनकर तैयार हो गया है। इस रोड पर सभी प्रकार की सुविधाएं होंगी। इस रोड पर चलने वाले वाहनों की अधिकतम स्पीड 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की दर से निर्धारित की गई है। 14 इंट्री एवं एग्जिट प्वाइंट बनाए गए हैं। जल्द इसका उद्घाटन कराया जाएगो।-केएम शर्मा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर।