हरियाणा के इस Highway बनेगा टूरिस्ट हब,10 करोड़ जारी
HR Breaking News, नई दिल्ली डिजिटल डेस्क, हरियाणा राज्य आधारभूत संरचना विकास निगम (एचएसआइआइडीसी) की ओर से कुंडली मानेसर पलवल (केएमपी) के किनारे दो स्थानों पर वे साइड एमिनिटी के तौर पर टूरिस्ट हब विकसित करने की प्रक्रिया फिर से शुरू की है। निगम ने वर्ष 2021 में भी यह प्रक्रिया शुरू की थी लेकिन एक भी एजेंसी इस काम के लिए नहीं आई थी। ऐसे में निगम ने इस बार आधार मूल्य कम करके दोबारा से इस टूरिस्ट हब को विकसित करने के लिए जमीन की ई नीलामी प्रक्रिया शुरू की है।
केएमपी किनारे बुपनिया व तावडू के पास साढ़े छह-छह एकड़ में ग्राम बाजार, हेलीपेड, पार्किंग, रेस्टोरेंट, ढाबा, मोटल, फ्यूल स्टेशन, एटीएम, रेस्ट रूम, रिपेयर शाप आदि तमाम तरह की वे साइड एमिनिटी इस टूरिस्ट हब में विकसित की जानी हैं। बुपनिया के पास केएमपी पर दाई ओर और तावडू के पास बाई ओर ये तमाम तरह की सुविधाएं विकसित की जाएंगी। निगम की ओर से डीबीएफओटी मोड (डिजाइन, बिल्ड, फिनांस, आपरेट एंड ट्रांसफर) पर सुविधाएं दी जाएंगी। इसके लिए निगम की ओर से 11 जुलाई व 14 को ई नीलामी होगी। ई नीलामी के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।
हरियाणा के ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
इस बार 40 करोड़ की बजाय 10 करोड़ रखा आधार मूल्य
एचएसआइआइडीसी की ओर से बुपनिया व तावडू के पास केएमपी किनारे साढ़े छह-छह एकड़ में यह टूरिस्ट हब विकसित किया जाएगा। निगम की ओर से यह जमीन लीज पर दी जाएगी। निगम ने केएमपी किनारे यह हब विकसित करने के लिए इस बार कम से कम 10 करोड़ रुपये आधार मूल्य रखा है। यानी टेंडर लेने वाली एजेंसी को कम से कम यह राशि जरूर देनी होगी। अधिक पैसे देने वाली एजेंसी को यह टेंडर दिया जाएगा। 30 माह में यह हब विकसित करना होगा।
30 माह बाद आधार मूल्य की तीन प्रतिशत राशि यानी अगर 10 करोड़ में टेंडर छूटता है उसकी तीन प्रतिशत 30 लाख रुपये हर साल निगम को जमीन के किराये के रूप में एजेंसी को अदायगी करनी होगी। इसके हर पांच साल बाद यह राशि 10 प्रतिशत बढ़ जाएगी। निगम की ओर से यह जमीन 30 साल की लीज पर दी जाएगी। जमीन का लीज जब खत्म होगा, तब एजेंसी की ओर से विकसित किए गए इंफ्रास्ट्रक्चर की कीमत लगाकर उसकी अदायगी निगम की ओर से कर दी जाएगी।
बिजनेस के ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
हर रोज 60 से 70 हजार वाहनों का होता है आवागमन
केएमपी का उद्घाटन 19 नवंबर 2018 को हो गया था। यहां से हर रोज 60 से 70 हजार के बीच वाहन आवागमन करते हैं। करीब एक करोड़ की आय हर रोज टोल से होती है। मगर एचएसआइआइडीसी की ओर से अब तक वे साइड एमिनिटी नहीं दी जा रही हैं। साढ़े तीन साल बाद अब निगम ने यहां पर वे साइड एमिनिटी देने का निर्णय लिया है। इस दिशा में काम भी शुरू हो गया है। वे साइड एमिनिटी न होने की वजह से यहां पर सड़क किनारे वाहन खड़े किए जाते हैं, जिससे हादसे होते रहते हैं।
केएमपी पर तावडू के पास बाई ओर और बुपनिया के पास दाई ओर टूरिस्ट हब के रूप में वे साइड एमिनिटी विकसित की जाएंगी। निगम ने डीबीएफओटी मोड पर ये सुविधाएं विकसित करने के लिए ई नीलामी प्रक्रिया शुरू की है। साढ़े छह-छह एकड़ में सड़क किनारे कई तरह की सुविधाएं विकसित होंगी। 30 साल तक यह जमीन लीज पर दी जाएगी।
---आरपी वशिष्ठ, एसडीओ, एचएसआइआइडीसी।