Chanakya Niti : जिन लोगों के पास पैसा नहीं टिकता, जानिए क्या कहती है चाणक्य नीति
आप भी कोई बिजनेस या नौकरी करते होंगे लेकिन कई लोगों के साथ ऐसा होता है कि वो पैसा तो बहुत कमाते हैं लेकिन उनके पास पैसा टिकता नहीं है। तो टेशंन लेने की जरूत नहीं हैं आज हम आपको ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आपका पैसा बचा रहेगा जानिए क्या हैं वो तरीके।
HR Breaking News : ब्यूरो : Acharya Chanakya को श्रेष्ठ विद्वानों में से एक माना जाता है। आचार्य चाणक्य को धर्म, Politics, Economics, Sociology, Political Science आदि तमाम विषयों की गहन जानकारी थी। चाणक्य द्वारा कई शास्त्रों की रचना भी की गई जो आज भी मानव के लिए उपयोगी हैं। उन्होंने अपनी नीतियों में काफी कुछ लिखा है। उनके द्वारा बताई गई हर एक नीति मनुष्य को जीवन में लक्ष्य पाने के लिए प्रेरित करती हैं। यदि इन बातों पर गौर किया जाए, तो व्यक्ति कई तरह की परेशानियों से बचा रह सकता है।
जीवन चलाने के लिए धन का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। आज-कल हर कोई चाहता है उनके पास बहुत सारा धन हो, लेकिन लोग कमाते तो बहुत है फिर भी उनके पास 1 रुपये भी नहीं टिकता है। ऐसे लोगों के जीवन में आर्थिक संकट बना ही रहता है। चाणक्य नीति में बताया है कि किन लोगों के पास पैसा ज्यादा दिन तक नहीं ठहरता।
ये भी पढ़ें : Business News : LIC की इन स्कीमों ने लोगों को किया मालामाल, 17 गुना बढ़ा दिया पैसा
गलत तरीके से कमाया हुआ धन(ill-gotten money)
Acharya Chanakyaके अनुसार गलत तरीके से कमाया हुआ धन पल भल की खुशी जरूर दे सकता है, लेकिन ये ज्यादा दिनों के लिए टिकता नहीं है। ऐसा पैसा मनुष्य को भविष्य में दुख देता है। अनैतिक कार्य करके कमाया धन सूद समेत नष्ट हो जाता है।
ये भी जानें :Loan: न लें ज्यादा ब्याज दरों पर लोन, अब PPF पर मिल रहा पैसा
धोखे से कमाया गया धन(fraudulent money)
Acharya Chanakya के अनुसार जो व्यक्ति धोखा देकर धन कमाते है उनके साथ बाद में बुरा ही होता है। मां लक्ष्मी उनसे रूठ जाती है। ऐसी परिस्थिति में धन विनाश के साथ व्यक्ति का जीवन भी बर्बाद हो जाता है। ऐसे लोग कर्ज के बोझ में चले जाते हैं।
अनैतिक कार्य से कमाया गया पैसा(money earned from immoral acts)
Maa Lakshmi को चंचल माना जाता है। इनका वास वहीं होता है जिसने मेहनत से कमाई की हो। चोरी, अन्याय, जुआ खेलकर कमाया धन क्षणभर का होता है।सही रास्ते पर चलकर ही समृद्धि हासिल की जा सकती है। मेहनत की कमाई से घर में बरकत होती है। मां लक्ष्मी भी वहीं वास करती हैं।