home page

RBI Recruitment 2022: RBI बैंक ने निकाली ग्रुप-बी अधिकारी की भर्ती, जल्द करें आवेदन

HR Breaking News:  बैंकिंग सेवा क्षेत्र में करियर बनाने की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से अधिकारी संवर्ग के कई पदों पर भर्ती शुरू की गई है।
 | 
RBI Bank Recruitment for Group B Officer, Apply Soon

RBI Recruitment 2022: वे उम्मीदवार जो आरबीआई ग्रुप-बी की भर्ती का रास्ता देख रहे है उनके लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने अधिसूचना जारी कर दी हैं। 


आरबीआई ने ग्रेड-बी के अधिकारियों के रिक्त 294 पदों को भरने के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर योग्यता धारकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। नियमानुसार पात्रता रखने वाले उम्मीदवार 28 मार्च, 2022 से अपना आवेदन आरबीआई की अधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर कर सकेंगे। 


RBI Recruitment 2022 पदानुसार शैक्षणिक योग्यता
ग्रेड-बी अधिकारी (सामान्य) पद के लिए आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार के पास न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक या समकक्ष तकनीकी या व्यावसायिक पाठ्यक्रम में डिग्री होनी चाहिए।

वहीं, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी आवेदकों के लिए 50 फीसदी अंक के साथ स्नातकोत्तर या समकक्ष तकनीकी योग्यता हो या उन्हें सभी सेमेस्टर, वर्षों में कुल मिलाकर 55 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।  


वहीं, ग्रेड-बी सहायक प्रबंधन, ग्रेड-बी अधिकारी (आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग) और ग्रेड-बी अधिकारी (सांख्यिकी और सूचना प्रबंध विभाग) इन संबंधित पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आरबीआई की अधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जा सकते हैं। 


RBI Recruitment 2022: भर्तियों का विवरण

  • ग्रेड-बी अधिकारी -सामान्य    238
  • ग्रेड-बी अधिकारी -आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग    31
  • ग्रेड-बी अधिकारी - सांख्यिकी और सूचना प्रबंध विभाग    25
  • सहायक प्रबंधक - राजभाषा    6
  • सहायक प्रबंधक - शिष्टाचार और सुरक्षा    3

RBI Recruitment 2022 की महत्वपूर्ण तिथियां

  • पंजीकरण की प्रारंभिक तिथि-28 मार्च, 2022
  • पंजीकरण की अंतिम तिथि-18 अप्रैल, 2022 (शाम छह बजे तक)
  • सामान्य अधिकारी परीक्षा तिथि (पेपर- I)-28 मई, 2022
  • सामान्य अधिकारी परीक्षा तिथि (पेपर- II)-25 जून, 2022
  • अधिकारी डीईपीआर और डीएसआईएम (पेपर- I)-02 जुलाई, 2022
  • अधिकारी डीईपीआर और डीएसआईएम (पेपर- II)-06 अगस्त, 2022

RBI Recruitment 2022 की आवेदन प्रक्रिया

  • आरबीआई की वेबसाइट opportunities.rbi.org.in  पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर Opportunities@RBI के सेक्शन में 'ऑफिसर्स इन ग्रेड 'बी'  (जनरल/ डीईपीआर/ डीएसआईएम) के पद के लिए भर्ती पर क्लिक करें। 
  • अब पंजीकरण करने के लिए दी गई रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण पूरा होने के बाद आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र पर क्लिक करें। 
  • अब आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी क्रेडेंशियल दर्ज करें और फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, बाएं अंगूठे का निशान और हस्त लिखित घोषणा पत्र अपलोड करें और आवेदन पत्र के अन्य विवरण भरें।
  • अंत में आवेदन सबमिट करने से पहले पूरे आवेदन पत्र को जांच लें फिर ही आवेदन सत्यापन करें। यदि आवश्यक हो तो संशोधन कर सकते हैं।
  • अब भुगतान टैब पर क्लिक करें और पदों के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म सबमिट करें।
  • उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन की एक प्रति सहेज कर रखें।