home page

बेहद कम खर्च में फ्लाइट से चार राज्यों के इन टूरिस्ट पैलेस का लें नजारा, IRCTC लेकर आया स्पेशल टूर पैकेज

IRCTC Tour package : IRCTC समय-समय यात्रियों के लिए घूमने का प्लान लाता रहता है। हाल ही में IRCTC एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है। इसमें आप बेहद किफायती दामों में चार राज्यों के टूरिस्ट पैलेस की हवाई सफर कर सकते हैं। जानें इस टूर पैकेज के बारे में 
 | 
बेहद कम खर्च में फ्लाइट से चार राज्यों के इन टूरिस्ट पैलेस लें नजारा, IRCTC लेकर आया स्पेशल टूर पैकेज

HR Breaking News, (डिजिटल डेस्क):   इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी IRCTC समय-समय यात्रियों के लिए घूमने का प्लान लाता रहता है। IRCTC जहां एक तरफ ट्रेनों के माध्यम से टूर पैकेज लॉन्च कर रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ पर्यटकों की सुविधा के लिए हवाई टूर पैकेज भी संचालित कर रहा है। अगर आप कम समय में ज्यादा से ज्यादा जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो IRCTC आपके लिए लेकर आया है बेहतरीन टूर पैकेज। आईआरसीटीसी ने बेहद किफायती दामों पर देश की कई खूबसूरत जगहों के लिए शानदार ऑफर दिए हैं। आप अपनी इच्छा के हिसाब से इन पैकेज का चुनाव कर सकते हैं। आईआरसीटीसी के बजट फ्रेंडली टूर पैकेज के जरिए आपको बेहद किफायती दामों में हवाई सफर करने को मिलेगा। इसके अलावा खाने पीने, ठहरने के अलावा कई अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। यहां हम आपको 4 राज्यों के खास टूर पैकेज की जानकारी दे रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए आप https://www.irctctourism.com/ पर जा सकते हैं।

इसे भी देखें : बेहद कम खर्च मेंं करें नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर और स्वयंभूनाथ स्तूप की यात्रा, IRCTC लेकर आया स्पेशल पैकेज


महाकाल और ओमकारेश्वर के दर्शन


सावन के दिनों में अगर आप महाकाल के दर्शन के इच्छुक हैं, तो आपके लिए आईआरसीटीसी का शानदार पैकेज मौजूद है। ये पैकेज 6 दिन और 5 रातों का है। इसमें आपको महाकाल के दर्शन के साथ ओमकारेश्वर के भी दर्शन करने का मौका मिलेगा। साथ ही इंदौर, महेश्वर, मांडू और खंडवा आदि तमाम जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। आईआरसीटीसी के इस इस पैकेज का नाम है जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। आईआरसीटीसी के इस इस पैकेज का नाम है – ‘मध्य प्रदेश की झलक- उज्जैन और इंदौर’। इसके लिए प्रत्येक पर्यटक को कम से कम 27,150 रुपए देने होंगे।

गोवा घूमने के लिए करें शानदार सफर


अगर आप गोवा घूमना चाहते हैं, तो भी आपके लिए ​सस्ती दरों पर आईआरसीटीसी का शानदार पैकेज मौजूद है। इस पैकेज का नाम है ‘गोवा डिलाइट्स एक्स-रायपुर’। इस पैकेज के तहत यात्रा, 15 अगस्त 2022 को रायपुर से शुरू होगी। इस पैकेज में आपको गोवा की कई खूबसूरत जगह जैसे मंगुशी मंदिर, अंजुना बीच, बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस, मीरामार बीच, मंडोवी रिवर क्रूज, कलंगुट बीच, फोर्ट अगुआडा और वागाटोर बीच आदि में घूमने का मौका मिलेगा। इसके लिए आपको कम से कम 24,660 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा।

केरल का सपना होगा पूरा


साउथ इंडिया बेहद खूबसूरत है। जितने भी लोग घूमने के शौकीन हैं, उनकी लिस्ट में केरल का नाम जरूर शामिल होता है। अगर आप भी केरल घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आईआरसीटीसी के पैकेज का चुनाव कर सकते हैं। इस पैकेज का नाम है ‘केरल एयर पैकेज एक्स-विशाखापत्तनम’। इसमें आपको 5 रात और 6 दिनों का सफर करने का मौका मिलेगा। ये यात्रा विशाखापत्तनम से शुरू होगी। इसमें आपको मुन्नार, तिरुवनंतपुरम, अलाप्पुझा और कोच्चि जैसी जगहोंं पर घुमाया जाएगा। आपको इसके लिए 34,910 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे।

और देखें : रामभक्तों को बड़ी खुशखबरी, IRCTC ने फिर शुरू की भारत गौरव ट्रेन, अयोध्या, रामेश्वरम के साथ ही नेपाल में जनकी मंदिर के होंगे दर्शन

लद्दाख के लिए बेहतरीन पैकेज


अगर आप लद्दाख जैसी खूबसूरत जगह का आनंद लेना चाहते हैं, तो भी आईआरसीटीसी का शानदार पैकेज आपके लिए काम का हो सकता है। इस पैकेज का नाम है ‘डिस्कवर लद्दाख’। पैकेज के जरिए आप शाम घाटी, लेह, नुब्रा, टर्टुक और पैंगोंग आदि जगहों पर घूम सकते हैं। 6 रात और 7 दिन इस पैकेज के लिए हवाई उड़ान दिल्ली से शुरू होगी और दिल्ली में ही समाप्त होगी। इसके लिए प्रति व्यक्ति आपको 32,960 रुपए अदा करने होंगे।