Delhi की इस मार्केट में मिलता है सस्ते से भी सस्ता फर्नीचर, 5 से 6 हजार में मिल जाएंगे डबल बैड और सोफा
HR Breaking News : (Cheapest Market In Delhi) घर के इंटीरियर को और भी शानदार बनाने के लिए एक अच्छे फर्नीचर का अहम रोल होता है। अगर आप भी अपने ऑफिस तथा घर के इंटीरियर को संवारना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं देश की राजधानी दिल्ली की उस मार्केट के बारे में जहां से आप बेहद नए ट्रेंड का फर्नीचर खरीद सकते हैं। सबसे खास बात कोई है कि दिल्ली (Delhi) की इस मार्केट से आप बेहद कम पैसों में काफी शानदार फर्नीचर खरीद सकते हैं।
घर के इंटीरियर को सजाने के लिए फर्नीचर (furniture market In Delhi) सबसे ज्यादा जरूरी होता है। फर्नीचर न सिर्फ वहां रहने वाले लोगों के लाइफस्टाइल को दिखाता है। बल्कि एक अच्छी क्वालिटी वाला ट्रेंडी फर्नीचर घर के आकर्षण को भी बढ़ा देता है। यही कारण है कि घर के ट्रेंडी कलेक्शन को हमेशा अपडेट करते रहना भी काफी जरूरी है। आइए जानते है दिल्ली के उस सस्ते फर्नीचर मार्केट के बारे में विस्तार से।
पश्चिमी दिल्ली के फतेह नगर से तिलक नगर (Cheapest furniture market In Delhi) तक फैला यह फर्नीचर मार्केट लोगों की नजर में एक टॉप मार्केट है। यहां आप जब भी आएंगे, तो आपको एक लंबी कतारों में दुकानें देखने को मिल जाएंगी। हर दुकान पर तरह-तरह की वैरायटी वाले फर्नीचर उपलब्ध हैं। यहां से आप डिजाइनर पर्दे, गद्दे जैसी घर से जुड़ी चीजें खरीद सकते हैं।
बेहद कम कीमत में मिलेगा बैड
फर्नीचर दुकान के संचालक का कहना है कि इनकी दुकान इस मार्केट में 23 सालों से चल रही है। वहीं ये मार्केट 25 सालों से चलाता आ रहा है। उन्होंने बताया कि इस मार्केट में आपको न सिर्फ नया बल्कि सेकंड हैंड फर्नीचर (second hand furniture) भी किफ़ायती दामों में मिल जाएगा। इस मार्केट में आपको नया डबल बैड 7500 रुपये में मिल जाएगा।
वहीं इस सोफा आपको 5000 में मिल जाएगा। साथ ही सेकंड हैंड डबल बैड (Cheapest furniture market In Delhi) इस बाज़ार में आपको मात्र 4000 रुपये में मिल जाएगा। इस कीमत में तो आपको नया ब्रांडेड गद्दा भी नहीं मिलेगा। वहीं इस बाजार में आप अपने हिसाब से बैड कस्टमाइज भी करा सकते हैं।
वहीं इस मार्केट में आपको फर्नीचर से जुड़ी हर चीज मिल जाएगी। जिसमें बैड,टेबल, सोफा,अलमारी, स्टडी टेबल, चेयर और अन्य आइटम शामिल है। अगर आप 2 बीएचके फ्लैट के लिए यहां से फर्नीचर खरीदते हैं तो मात्र 20 हजार में पूरा समान आ जाएगा।
जानें इस मार्केट का टाइम और लोकेशन
इस मार्केट के टाइम की बात करें तो यह मार्केट सुबह 10 बजे से लेकर रात 9 बजे तक खुला रहता है। वही इसकी लोकेशन की बात करें तो यह फतेह नगर में स्थित है जिसका नज़दीकी मेट्रो स्टेशन तिलक नगर (Tilak Nagar metro station) है।
पंचकुइयां रोड फर्नीचर मार्केट
कनॉट प्लेस के पास पहाड़गंज क्षेत्र में स्थित पंचकुइयां रोड फर्नीचर बाजार सबसे प्रसिद्ध और पसंदीदा फर्नीचर बाजारों (furniture market) में से एक है। आपको इस मार्केट में ट्रेडिशनल राजस्थानी टेबल से लेकर लकड़ी का हर सामान मिल जाएगा। इस मार्केट में काफी मजबूत लकड़ी के फर्नीचर मिलते हैं, जो आपके घर के इंटीरियर को एक क्लासिक लुक देंगे। आप अगर विंटेज पीस की तलाश में हैं, तो ये जगह आप ही के लिए है। इस मार्केट में आपको 1000 रुपए से 15,000 रुपए तक की शानदार आइटम मिल जाएगी।
मार्केट में कैसे पहुंचे : यह आरके आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन से मुश्किल से एक किलोमीटर दूर है, यहां तक आप आसानी से पैदल चलकर भी जा सकते हैं।
मार्केट के खुलने का टाइम : मार्केट सोमवार को छोड़कर हर दिन सुबह 10:00 बजे से शाम 8:30 बजे तक खुलती है।
