home page

Delhi के इस बाजार में फ्री के बराबर मिलते हैं कपड़े, 20 साल का है इतिहास

Delhi - अगर आप दिल्ली घूमने जा रहे हैं या किसी खास चीज की शॉपिंग का प्लान बना रहे हैं, तो एक बार यहां के पारंपरिक बाजारों में जरूर जाएं. दिल्ली के पारंपरिक बाज़ार खरीदारी के लिए शानदार जगहें हैं. यहां सस्ते दामों पर बढ़िया सामान मिलता है, चाहे वह रोज़मर्रा का हो या शादी-ब्याह का-

 | 
Delhi के इस बाजार में फ्री के बराबर मिलते हैं कपड़े, 20 साल का है इतिहास

HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi Famous Markets) अगर आप दिल्ली घूमने जा रहे हैं या किसी खास चीज की शॉपिंग का प्लान बना रहे हैं, तो एक बार यहां के पारंपरिक बाजारों में जरूर जाएं. दिल्ली के पारंपरिक बाज़ार खरीदारी के लिए शानदार जगहें हैं. यहां सस्ते दामों पर बढ़िया सामान मिलता है, चाहे वह रोज़मर्रा का हो या शादी-ब्याह का. ये बाज़ार देश के सबसे पुराने और मशहूर बाजारों में गिने जाते हैं. आइए जानते हैं पुरानी दिल्ली के कुछ फेमस बाजारों के बारे में..

सरोजिनी नगर मार्केट-

दिल्ली का सबसे लोकप्रिय और सस्ता बाजार सरोजिनी नगर मार्केट (sarojani nagar market) है, जहां ट्रेंडी और फैशनेबल कपड़े बहुत कम दामों में मिलते हैं. यह बाजार सोमवार को बंद रहता है. कहा जाता है कि मंगलवार को यहां नया स्टॉक आता है, इसलिए इस दिन शॉपिंग करना सबसे अच्छा होता है.

चांदनी चौक-

दिल्ली की पहचान कहे जाने वाला चांदनी चौक (chandani chowk), शहर का सबसे पुराना और व्यस्त बाजार है. यहां आपको कपड़े, गहने, मसाले, मिठाइयां और शादी का सामान सब कुछ एक ही जगह मिल जाएगा. यहां की गलियों में घूमना अपने आप में एक अनुभव है.

मीना बाजार-

मुगल काल का फेमस बाजार मीना बाजार (meena bazaar), जामा मस्जिद के पास स्थित है. इसे कभी मुगलों का शॉपिंग मॉल कहा जाता था. यहां महिलाओं के लिए कपड़े, गहने और सजावट की चीजें बहुतायत में मिलती हैं.

किनारी बाजार-

यह बाजार साड़ियों और दुपट्टों के किनारों के लिए इस्तेमाल होने वाले सजावटी लेंस और जरी के लिए फेमस है. यहां घर की सजावट के लिए भी बहुत कुछ मिलता है.

जामा मस्जिद के पीछे स्थित चोर बाजार में कारों के पुराने पार्ट्स और सेकंड हैंड सामान सस्ते दामों में मिलता है. कहा जाता है कि यहां चोरी का नहीं, बल्कि सस्ता और पुराना सामान बेचा जाता है.

चावड़ी बाजार-

यह बाजार शादी के कार्ड्स और स्टेशनरी के लिए फेमस है. यहां पीतल और तांबे के पुराने सामान भी सस्ते में खरीदे जा सकते हैं. (Chavadi Bazzar)