home page

Delhi : देश की राजधानी दिल्ली की 5 सबसे खूबसूरत जगहें, मनाली जैसा मिलेगा नजारा, दूर दूर से घूमने आते हैं लोग

Delhi :  अगर आप मनाली या नैनीताल नहीं जा पा रहे हैं, तो दिल्ली की कुछ खूबसूरत झीलें आपको हिमालयी शहरों जैसा अनुभव दे सकती हैं. आप यहां की शांत झीलों, हरे-भरे नजारों और मनमोहक वातावरण का आनंद ले सकते हैं... चलिए आइए नीचे खबर में जान लेते है देश की राजधानी दिल्ली की इन 5 बेहद खूबसूरत जगहों के बारे में-
 | 
Delhi : देश की राजधानी दिल्ली की 5 खूबसूरत जगहें, मनाली से नहीं है कम, दूर दूर से घूमने आते हैं लोग

HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi Tourist Place) अगर आप मनाली या नैनीताल नहीं जा पा रहे हैं, तो दिल्ली की कुछ खूबसूरत झीलें आपको हिमालयी शहरों जैसा अनुभव दे सकती हैं. आप यहां की शांत झीलों, हरे-भरे नजारों और मनमोहक वातावरण का आनंद ले सकते हैं. यह एक शानदार विकल्प है, जो आपको प्रकृति के करीब लाएगा और मनाली जैसी सुंदरता का एहसास कराएगा.

 

 

दक्षिणी दिल्ली के साकेत में लगभग 170 एकड़ में फैला हुआ है संजय झील पार्क. इस पार्क में घूमने-फिरने के लिए बहुत कुछ है, जैसे- एंफीथियेटर, साइकिल ट्रैक (cycle track), बोटिंग और सेल्फी पॉइंट्स. इसके अलावा, यहां विश्राम स्थल और अन्य सुविधाएं भी हैं। यह पार्क सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहता है और इसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन साकेत है.

 

पुराने किले की झील-

दिल्ली का पुराना किला (Old Fort of Delhi) अपनी ऐतिहासिक झील के कारण पर्यटकों का पसंदीदा स्थान है. यह झील बोटिंग के लिए एक लोकप्रिय केंद्र है, खासकर वीकेंड में यहां काफी भीड़ होती है. आप परिवार और दोस्तों के साथ यहां आकर प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं. झील सुबह 7:00 बजे से रात 8:00 बजे तक खुली रहती है, और इसका सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन सुप्रीम कोर्ट है.

 

करोल बाग में स्थित झील पार्क

दिल्ली का झील पार्क, करोल बाग (karol bagh) में स्थित, सर्दियों में घूमने के लिए एक शानदार जगह है. यहां का शांत और हरा-भरा माहौल बच्चों और युवाओं दोनों को पसंद आता है. पार्क के चारों ओर हरियाली और एक सुंदर झील है. बच्चों के लिए झूले और बड़ों के लिए बोटिंग (boating) की सुविधा भी उपलब्ध है. पार्क सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहता है और इसका सबसे नज़दीकी मेट्रो स्टेशन करोल बाग है.

हौज खास झील-

दिल्ली का हौज खास अपने क्लब और किले के साथ ही वहां मौजूद एक खूबसूरत झील के लिए भी जाना जाता है। किले के सामने से दिखती ये झील हर किसी का दिल जीत लेती है। बारिश के मौसम में तो ये और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाती हैद्ध।

आप यहां पिकनिक मना सकते हैं या फिर अपने किसी खास के साथ बैठकर झील के किनारे बैठकर सुकून के पल बिता सकते हैं। इस जगह पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन हौज खास विलेज ही है। यहां से ऑटो लेकर आप झील तक पहुंच सकते हैं।

ओखला पक्षी विहार-

दिल्ली-एनसीआर सीमा पर स्थित ओखला पक्षी विहार (Okhla Bird Sanctuary) शहर के शोर से दूर एक शांत जगह है. यमुना नदी के किनारे बसा यह पक्षी विहार प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. यहां आने वाले लोग घंटों पक्षियों की चहचहाहट और शांत वातावरण का आनंद लेते हैं।

आप यहां की प्राकृतिक सुंदरता के बीच सुकून महसूस कर सकते हैं. इसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन (metro station) ओखला बर्ड सैंक्चुअरी है, जिससे यहां पहुंचना काफी आसान हो जाता है। 

बांसेरा पार्क


सोशली मीडिया पर  बांसेरा पार्क काफी वायरल है।  ये एक बहुत बड़ा और सुंदर पार्क है, जो यमुना नदी किनारे बनाया है। आपको यहां बांस के जंगल जैसी थीम देखने को मिलेगी। इस जगह एक झील भी है, जहां बैठकर आपको काफी सुकून मिलेगा। बांसेरा पार्क का नजदीकी मैट्रो स्टेशन आईटीओ और यमुना बैंक है। 

संजय झील


दिल्ली (South Delhi) के साकेत में स्थित संजय झील लोगों की पहली पसंद है। यह झील 170 एकड़ के कुल वन क्षेत्र में से 42 एकड़ में बनी है। अगर अगर आप दिल्ली में घूमने की शांत जगह तलाश रहे हैं, तो यहां आना बेस्ट ऑप्शन होगा। आपको बता दें, यहां आकर आप साइकलिंग, बोटिंग कर सकते हैं, साथ ही यहां पर सेल्फी प्वाइंट्स भी बने है, जहां खूबसूरत तस्वीरें खिंच सकते हैं। आप यहरां सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक आ सकते हैं। इस झील के सबसे पास का मेट्रो स्टेशन साकेत है।