Noida : अब नोएडा में मिलेगा दिल्ली जैसी नाइट लाइफ का मजा, मिलेंगी ये सुविधाएं
Noida - गुरुग्राम की तरह अब शहर में भी लोग 24 घंटे सातों दिन नाइट लाइफ का लुत्फ उठा सकेंगे। इसके लिए एक खास वाणिज्यिक क्षेत्र चुना जाएगा, जहां रेस्तरां, बार और पब जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यहां लोग कभी भी स्वादिष्ट खाने और ड्रिंक्स का आनंद ले सकेंगे-
HR Breaking News, Digital Desk- (Noida) गुरुग्राम की तरह अब शहर में भी लोग 24 घंटे सातों दिन नाइट लाइफ का लुत्फ उठा सकेंगे। इसके लिए एक खास वाणिज्यिक क्षेत्र चुना जाएगा, जहां रेस्तरां, बार और पब जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यहां लोग कभी भी स्वादिष्ट खाने और ड्रिंक्स का आनंद ले सकेंगे।
ग्रेटर नोएडा में बार और रेस्तरां के लिए जगह आवंटित करने के लिए प्राधिकरण ने सुरक्षा योजना तैयार की है। इसके लिए, जल्द ही गुरुग्राम के डीएलएफ में यू ब्लॉक का अध्ययन किया जाएगा। इस अध्ययन में जमीन आवंटन, बार और रेस्तरां के लाइसेंस और फ्लोर एरिया रेशियो की जांच की जाएगी।
इसके बाद शहर के किसी वाणिज्यिक सेक्टर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत योजना शुरू की जाएगी। अभी पब, बार आदि के लिए लोग दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद से गुरुग्राम के यू ब्लॉक और सेक्टर-26 के साइबर हब जाते हैं। सूत्रों का कहना है कि यहां के कुछ रेस्तरां-बार को हरियाणा सरकार ने 24 घंटे शराब परोसने का लाइसेंस दिया है। हालांकि, इसकी पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं की गई।
दूसरे सेक्टरों में भी मिलेगी सुविधा-
अगर पायलट प्रोजेक्ट सफल होता है तो प्राधिकरण दूसरे वाणिज्यिक सेक्टरों में भी योजना लाएगा। इसके लिए प्राधिकरण की ओर से जमीन चिह्नित करने के आदेश दिए गए हैं। फिलहाल, नोएडा के सेक्टर-18 और गार्डन गलेरिया में एक तय समय के बाद पब, बार, रेस्तरां बंद हो जाते हैं।
प्राधिकरण को होगा लाभ, राजस्व बढ़ेगा-
नोएडा में पिछले कुछ सालों से वाणिज्यिक प्लॉटों की बिक्री धीमी है। पिछले साल की योजना में भी केवल कुछ ही प्लॉट बिक पाए थे। इन प्लॉटों की कीमत ₹1 लाख से ₹5 लाख प्रति वर्ग मीटर है। नोएडा में वाणिज्यिक संपत्तियों का मौजूदा बाजार भाव कम है, इसलिए प्राधिकरण की यह नई योजना अगर सफल होती है, तो इससे बिक्री में तेजी आएगी और राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी।
