home page

Delhi Markets : कहीं नहीं है दिल्ली की इस मार्केट से सस्ता बाजार, 400 में लहंगा और 50 में मिल जाते हैं जूते

Delhi Cheapest Market : जब भी बात सस्ते में शॉपिंग करने की होती है तो लोगों के मन में दिल्ली का ही ख्याल आता है। दिल्ली में कई ऐसे बाजार है जहां पर आपको काफी कम कीमत ही शानदार क्वालिटी का सामान मिल जाता है। आज हम आपको जिस बाजार के बारे में बताने जा रहे हैं वहां पर सिर्फ 400 रुपये में लहंगा मिल जाता है और 50 रुपये में जुतों की खरीद सकते हैं।

 | 
Delhi Markets : कहीं नहीं है दिल्ली की इस मार्केट से सस्ता बाजार, 400 में लहंगा और 50 में मिल जाते हैं जूते

HR Breaking News (Cheapest Market)। शादी ब्याह का सीजन करीब आ रहा है ऐसे में हर कोई शॉपिंग करने का प्लान कर रहा है। दिल्ली में कहीं ऐसे बाजार हैं जहां पर आपको काफी कम कीमत में ही सस्ते कपड़े मिल जाते हैं लेकिन आज हम आपको जिस बाजार के बारे में बताने जा रहे हैं, वहां पर सस्ते से भी सस्ता सामान मिलता है। इस मार्केट में 400 में लहंगा मिल जाता है और 50 रुपये की कीमत में जूते खरीद सकते हैं। आईए जानते हैं इस बारे में।

बेहतरीन शॉपिंग का हब है ये बाजार

दिल्ली एक बेहतरीन शॉपिंग हब है। यहां के लोग मॉल से लेकर स्ट्रीट शॉपिंग तक काफी एन्जॉय कर सकते हैं। दिल्ली के मशहूर और सस्ते बाजारों (Delhi Cheapest Market) के बीच यहां लगने वाले साप्ताहिक बाजार लोगों को काफी आकर्षित करती हैं। यह वीकली मार्केट दिल्ली (Weekly Market Delhi) की खासियत है। आप दिल्ली में शहर के किसी भी कॉलोनी या कोने में चले जाएं, आपको हर जगह कोई न कोई साप्ताहिक बाजार लगा हुआ मिल ही जाता है। जहाँ शहर के बड़े-बड़े मॉल में मिलने वाले दाम से काफी कम कीमत पर चीजें यहां मिलती हैं।

यहां पर लगता है ये बाजार

दरअसल यह साप्ताहिक बाजार पश्चिमी दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में स्थित हैं। ये बाजार हर गुरुवार को लगता है। बता दें कि ये मार्केट (Cheapest Market) पिछले 15 सालों से लगता आ रहा है। यहां पर आपको घर के सामान से लेकर कपड़े, क्रॉकरी और खाने के सभी आइटम सस्ती कीमत पर मिल जाते हैं।

सबसे अच्छी बात तो ये है कि सड़क किनारे होने की वजह से ऐसा नहीं कि सामान लो क्वालिटी होता है, बल्कि हाई क्वालिटी सामान भी सही कीमत पर मिल जाता है। इस मार्केट में आपको बनारसी सिल्क दुपट्टे, चिकनकारी पलाजो, क्रॉकरी से लेकर खूबसूरत गोटा और जरी के काम वाले सेमी-स्टिच्ड सूट सेट और भारी कढ़ाई वाली साड़ियां और शादी के लंहगे तक सब कुछ काफी कम कीमत में मिल जाता है।


सिर्फ इतने में मिल जाता है सारा समान

यह बाजार रेडियो पटरी पर लगता है जिसके कारण मार्केट में सामान की कीमत काफी कम हो जाती है। इस मार्केट में रेडी टू वीयर सूट (Ready to wear suit) 120 रुपये में और फैब्रिक यहां 10 रुपये मीटर से मिलने शुरू हो जाते हैं। साड़ी यहां आपको 100 रुपये में और लेहंगा यहां आपको 400 रुपये में, बच्चों के कपड़े यहां आपको 50 रुपये में, चप्पल जूते यहां आपको 100 रुपये में मिल जाते हैं।


इस समय लगता है बाजार


इस मार्केट के टाइम के बारे में बात करें तो ये मार्केट सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक लगता है। वहीं लोकेशन के बारे में बात करें तो यह मार्केट इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन (Inderlok Metro Station) के ठीक नीचे स्थित है।