home page

Delhi : अब रात में भी करें मस्ती, दिल्ली का ये बाजार रात को खुलेगा, सुबह तक चलेगा

Delhi :  नई दिल्ली नगर परिषद (NDMC) अपने क्षेत्र में नाइट मार्केट शुरू करने जा रहा है, जिसका उद्देश्य दिल्ली में नाइट लाइफ को बढ़ावा देना और पर्यटकों को आकर्षित करना है. यह बाज़ार रात 10 बजे से शुरू होकर सुबह तक चलेगा. इस पहल से उम्मीद है कि दिल्ली में अधिक से अधिक पर्यटक आएंगे-

 | 
Delhi : अब रात में भी करें मस्ती, दिल्ली का ये बाजार रात को खुलेगा, सुबह तक चलेगा

HR Breaking News, Digital Desk- NDMC (नई दिल्ली नगर परिषद) अपने क्षेत्र में नाइट मार्केट शुरू करने जा रहा है, जिसका उद्देश्य दिल्ली में नाइट लाइफ को बढ़ावा देना और पर्यटकों को आकर्षित करना है.

यह बाज़ार रात 10 बजे से शुरू होकर सुबह तक चलेगा. इस पहल से उम्मीद है कि दिल्ली में अधिक से अधिक पर्यटक आएंगे, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. यह योजना दिल्ली को एक नया और आकर्षक रूप प्रदान करेगी. (delhi night life)

कहां बनेगी नाइट मार्केट -

NDMC, इंदौर के मशहूर 56 दुकान की तर्ज़ पर दिल्ली में एक नाइट मार्केट विकसित करने की योजना पर काम कर रहा है. इस बाज़ार को लगभग 80 दुकानों तक बढ़ाया जा सकता है, जिसका मुख्य उद्देश्य शहर में नाइटलाइफ़ (nightlife) और पर्यटन को बढ़ावा देना है. फ़िलहाल, कनॉट प्लेस (canaught place) और लोधी रोड को इस बाज़ार के लिए संभावित विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है. इन स्थानों का सर्वे किया जा रहा है ताकि ऐसी जगह का चुनाव किया जा सके जहां पर्यटकों को सुरक्षा और बेहतर माहौल सुनिश्चित हो सके. यह बाज़ार रात 10 बजे से सुबह तक संचालित होगा.

दिल्ली में नाइट लाइफ को बढ़ावा देने के लिए बनेगा बाज़ार. 

नाइट मार्केट में क्या मिलेगा -

इस योजना के अंतर्गत, दिल्ली के प्रमुख फूड आउटलेट्स को चयनित क्षेत्रों में फूड ट्रक लगाने की अनुमति मिलेगी. ये फूड ट्रक रात 10 बजे के बाद संचालित होंगे, जिसका मुख्य उद्देश्य पर्यटकों को खाने की सुविधा प्रदान करके शहर की नाइटलाइफ को बढ़ावा देना है.

फूड ट्रक केवल निर्धारित (डेडिकेटेड) ज़ोन में ही चलेंगे, और उनकी साफ़-सफ़ाई और हाइजीन बनाए रखने की जिम्मेदारी उन्हीं की होगी. इस पहल से युवाओं और पर्यटकों को आकर्षित करने, रोजगार सृजन करने और शहर की अर्थव्यवस्था को बल देने की उम्मीद है.