home page

इस जगह से शुरू होते हैं Extramarital affair, पति-पत्नी को नही चलता पता

शादी के बाद किसी गैर पुरुष या महिला के साथ रिश्ते में (Extramarital affair) आने की घटनाएं आज आम हो गई है, शादी के बाद भी किसी दूसरे से प्यार करने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं और इसी वजह से बहुत सारे घर भी टूट जाते हैं, पर इसकी शरुआत होती कहाँ से है, आअज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बताएंगे 

 | 
इस जगह से शुरू होते हैं Extramarital affair

HR Breaking News, New Delhi : किसी ने बिल्कुल ठीक कहा है कि शादी एक बहुत ही पवित्र रिश्ता है। यही एक वजह भी है कि जब दो इंसान इस बंधन में बंधते हैं, तो वह न केवल जीवन भर एक-दूसरे के साथ टूट वफादारी निभाने का वादा करते हैं बल्कि इस बात का भी विश्वास दिलाते हैं कि वह कभी एक-दूसरे को धोखा नहीं देंगे। हालांकि, ऐसा होता भी है। भारत में जहां 60% कपल्स अपनी शादी में बेहद खुश हैं, तो वहीं 40% कपल्स ऐसे हैं, जो शादीशुदा होने के बावजूद पराए व्यक्ति के साथ संबंध बनाते हैं।

हालांकि, शादी में चीटिंग (cheating in wedding) करने की लोगों के पास अपनी वजहें होती हैं। लेकिन कुछ सर्वे की मानें तो घरेलू हिंसा-कम्युनिकेशन गैप, अटेंशन न मिल पाना, अकेलापन, बच्चों की जिम्मेदारी, शारीरिक असंतोष, भावनात्मक लगाव न होना, कम उम्र में शादी हो जाना, गलत वजहों से शादी कर लेना, लाइफ को लेकर प्रॉयरिटी अलग होना, कॉमन इंटरेस्ट का न होना, रिश्ते में एक्साइटमेंट की कमी होना जैसी तमाम बातों की वजह से लोग एक्स्ट्रा मैरिटल की तरफ बढ़ते हैं।

UP ki khabar : पति जुए में हार गया पत्नी तो रख दिया गिरवी, फिर हुआ कुछ ऐसा, जिसने उड़ा दिए होश

वैसे तो एक्सट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से लोगों के घर उजड़ जाते हैं। लेकिन कभी सोचा है कि ये एक्सट्रा मैरिटल अफेयर्स (Extramarital affair) शुरू कहां होते हैं। ऐसे में आज हम आपको उन जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां सबसे जल्दी लोगों के अफेयर्स शुरू होते हैं।

ऑफिस में

अमेरिकन एसोसिएशन फॉर मैरिज एंड फैमिली ने कुछ साल पहले 300 से अधिक जोड़ों का इंटरव्यू लिया, जिसमें उन्होंने पूछा कि आपका अफेयर कहां शुरू हुआ था। ऐसे में जो जवाब निकलकर सामने आए, उससे सभी हैरान रह गए।

ऐसा इसलिए क्योंकि इनमें ज्यादातर लोगों का अफेयर ऑफिस (affair in office) में शुरू हुआ था। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण क्योंकि ऑफिस वह स्थान होता है, जहां अलग-अलग तरह के लोगों से घुलने-मिलने का मौका मिलता है।

​वर्कआउट के दौरान

वर्कआउट के दौरान भी बहुत से लोगों के एक्सट्रा मैरिटल अफेयर (Extramarital affair)  शुरू होते हैं। हालांकि, इस मामले में मर्दों की तुलना में महिलाएं सबसे आगे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि जिम करते हुए एक महिला न केवल शारीरिक रूप से खुद को अपने ट्रेनर के करीब महसूस करती है बल्कि इस दौरान वह भावनात्मक रूप से भी उससे जुड़ जाती है।

सोशल मीडिया

UP ki khabar : पति जुए में हार गया पत्नी तो रख दिया गिरवी, फिर हुआ कुछ ऐसा, जिसने उड़ा दिए होश

सोशल मीडिया भी एक्सट्रा मैरिटल अफेयर  (Extramarital affair)  शुरू कराने में सबसे आगे है। ऐसा इसलिए क्योंकि सोशल मीडिया (Social media) के माध्यम से ज्यादातर लोग अपने एक्स के साथ फिर जुड़ते हैं।

इस दौरान वह एक-दूसरे के साथ अपने पुराने दिनों की कल्पना करना शुरू कर देते हैं कि अगर वह एक साथ रहते तो उनका जीवन कैसा होता? वो साथ में कितना ज्यादा खुश होते, जो जल्दी ही एक गहरी अंतरंगता में बदल जाता है।

​पार्टीज में

आपको सुनने में अजीब लग सकता है। लेकिन यह सच है कि कुछ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स (Extramarital affair) फैमिली फंक्शन में भी शुरू होते हैं। दरअसल, फैमिली पार्टी में शुरू होना वाला अफेयर अक्सर फ्लिंग के रूप में होता है, जो अंत तक आते-आते उसमें शामिल भागीदारों, पति या पत्नी और बच्चों सभी को नुकसान पहुंचाता है। हालांकि, इनकी शुरुआत बहुत ही कैजुअल तरीके से होती है, लेकिन बाद में दो लोग एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं।

UP ki khabar : पति जुए में हार गया पत्नी तो रख दिया गिरवी, फिर हुआ कुछ ऐसा, जिसने उड़ा दिए होश