home page

UP में किसानों को 4 महीने के लिए मिलेगा बिजली कनेक्शन, देना होगा मामूली सा शुल्क

UP News - किसानों के लिए अच्छी खबर। आपको बता दें कि यूपी पॉवर कॉरपोरेशन अब किसानों को चार महीने के लिए भी बिजली कनेक्शन देगा। बता दें कि इसके आदेश जारी कर दिए गए है। मिली जानकारी के मुताबिक किसानों को सिंचाई के लिए बिजली का कनेक्शन नवंबर से फरवरी तक के लिए दिया जाएगा।
 | 
UP में किसानों को 4 महीने के लिए मिलेगा बिजली कनेक्शन, देना होगा मामूली सा शुल्क

HR Breaking News, Digital Desk- उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन अब बुंदेलखंड के किसानों को चार महीने के लिए भी बिजली कनेक्शन देगा। इसके लिए बुधवार को पावर कॉरपोरेशन के निदेशक वाणिज्य ने आदेश जारी किया। बुंदेलखंड के किसानों को सिंचाई के लिए बिजली का कनेक्शन नवंबर से फरवरी तक के लिए दिया जाएगा। पावर कॉरपोरेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, बुंदेलखंड में इस दौरान ही फसल की बुआई होती है, इसलिए चार महीने किसानों को कनेक्शन दिए जाने की सुविधा शुरू की गई है। जिससे किसानों के ऊपर अतिरिक्त बिजली का बोझ न पड़े।

बुंदेलखंड के किसान कनेक्शन लेने के लिए झटपट पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के सात दिनों के भीतर कनेक्शन जारी करने का आदेश है। चार महीने के लिए दिए जाने वाले कनेक्शन में मीटर नहीं लगाया जाएगा। कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को 500 रुपये प्रति बीएचपी प्रति महीने के हिसाब से टैरिफ देना होगा।

कैसे करें आवेदन-

यूपी में बिजली कनेक्शन लेना अब आसान हो गया। प्रदेश सरकार घर-घर बिजली पहुंचाने के लिए कई योजनाएं चला रही है। ऐसी ही एक झटपट बिजली कनेक्शन योजना है। इस योजना की खास बात ये है कि बिजली कनेक्शन के लिए बिजली विभाग के यहां चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए यूपी विद्युत विभाग के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदन करने का तरीका-

इस योजना के लिए सबसे पहले ऑफिसिअल साइट पर जाएं।
यहां कनेक्शन सर्विस में कई ऑप्शन मिल जाएंगे। अपने आवश्यकतानुसार विकल्प पर क्लिक कर दें।
अब न्यू रजिस्ट्रेशन पर जाकर फॉर्म भर लें।
इसके बाद यूजर आईडी के मदद से दोबारा फॉर्म लॉगिन कर लें।
मांगी गई जानकारी भरने के बाद दस्तावेज अपलोड कर सबमिट कर दें।