home page

Uttar Pradesh में मिलता है दिल्ली के सदर बाजार से भी सस्ता सामान, ये 5 बाजार हैं शॉपिंग के लिए बेस्ट

Uttar Pradesh - ताज महल के सुंदर नज़ारे के लिए आगरा जाने वाले कई लोग वहां के बाज़ारों में सस्ते और अच्छे सामान की तलाश करते हैं। आगरा में कई बाज़ार हैं जहां खास तौर पर चमड़े का सामान अच्छी और किफ़ायती दरों पर मिलता है। पर्यटक अक्सर ऐसे बाज़ारों की खोज करते हैं जहां वे कम पैसों में अच्छी गुणवत्ता की शॉपिंग कर सकें। आइए नीचे खबर में जान लेते है यहां की बेस्ट मार्केट के बारे में.. 

 | 
Uttar Pradesh में मिलता है दिल्ली के सदर बाजार से भी सस्ता सामान, ये 5 बाजार हैं शॉपिंग के लिए बेस्ट

HR Breaking News, Digial Desk- (Agra Best Shopping Places) ताजमहल के पास खरीदने के लिए मार्बल शिल्प (जैसे छोटे मॉडल, प्लेट्स) एक बेहतरीन विकल्प है. इसके अतिरिक्त, आप आगरा के प्रसिद्ध चमड़े के उत्पाद जैसे जूते, बेल्ट, बैग, चप्पल या जैकेट भी खरीद सकते हैं. ये दोनों ही चीजें आगरा की खासियत हैं और अच्छी स्मृति चिन्ह हो सकती हैं.

खूबसूरत आगरा के फेमस बाजार-

ताज महल के सुंदर नज़ारे के लिए आगरा जाने वाले कई लोग वहां के बाज़ारों में सस्ते और अच्छे सामान की तलाश करते हैं। आगरा में कई बाज़ार हैं जहां खास तौर पर चमड़े का सामान अच्छी और किफ़ायती दरों पर मिलता है। पर्यटक अक्सर ऐसे बाज़ारों की खोज करते हैं जहां वे कम पैसों में अच्छी गुणवत्ता की शॉपिंग कर सकें। आइए नीचे खबर में जान लेते है यहां की बेस्ट मार्केट के बारे में.. (Best five shopping markets agra near tajmahal)

ताजनगरी आगरा-

ताजनगरी आगरा (Tajnagari Agra) कई तरह के अनूठे शिल्पों के लिए भी पहचानी जाती है. ताजनगरी कारीगरों, कढ़ाई करने वालों, जौहरियों, कालीन निर्माताओं और बुनकरों का ठिकाना है. आगरा कढ़ाई और शिल्पकारी के सबसे बड़े बाजारों में से एक है. वैसे ज्यादातर प्रमुख शॉपिंग कॉम्प्लेक्स ताजमहल के पास ही हैं, सदर बाजार, किनारी बाजार और मुनरो रोड इनमें सबसे प्रसिद्ध हैं.

आगरा में भी दिल्ली जैसा सदर बाजार-

दिल्ली की तरह आगरा में भी सदर बाजार (sadar bazaar) लगता है. आगरा का सदर बाजार खरीदारी के लिए सबसे मशहूर बाजारों में से एक है. सदर बाजार आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पास है. यहां से आप हैंडमेड, थ्रेड वर्क और लेटेस्ट डिजाइन वाले कपड़ों की खरीदारी कर सकती हैं. यहां पर सूट की अच्छी कलेक्शन मिलती है. यहां आपको चमड़े का सामान अच्छी कीमतों में मिल जाएगा. यह बाजार मंगलवार को बंद रहता है यह मार्केट सुबह 11:30 से शाम 6 बजे तक खुली रहती है.

किनारी बाजार-

जामा मस्जिद (Jama Masjid) के पास स्थित, यह आगरा का सबसे बड़ा थोक बाज़ार है। यह चमड़े और हैंडीक्राफ्ट्स की खरीदारी के लिए सर्वोत्तम है। यहां मार्बल, ग्लासवेयर, टेक्सटाइल, लेदर आदि शानदार वस्तुएं उपलब्ध हैं। बाजार सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक खुलता है और मंगलवार को बंद रहता है।

लोहा मंडी-

यह लोहा मंडी एरिया (Loha Mandi Area) में स्थित बाजार है जहां सबसे ज्यादा भीड़ देखी जाती है. स्ट्रीट शॉपिंग करने वालों के लिए यह एकदम सही जगह है. आप यहां से रंग-बिरंगी जूतियां, तरह-तरह के बैग्स खरीद सकते हैं. बाजार से लगता राजा की मंडी नाम का ही एक रेलवे स्टेशन है, तो आप ट्रेन पकड़ने से पहले यहां खरीदारी का मजा ले सकते हैं. यह बाजार काफी बड़ा है. यहां आपको सब कुछ मिलेगा...कपड़े, ज्वेलरी, घरेलू सामान, मिठाइयां और भी बहुत कुछ मिल सकता है.

सुभाष बाजार-

आगरा का सुभाष बाजार (Subhash Bazaar of Agra) आगरा किले के पास, जामा मस्जिद के नज़दीक हलवाई गली में स्थित एक मशहूर मार्केट है। यह लेटेस्ट डिज़ाइन (latest design) की साड़ी, रेडीमेड कपड़ों, रेशम के उत्पाद और रेशम की साड़ियों की खरीदारी के लिए लोकप्रिय है। यह बाजार सुबह 11 बजे खुलता है और रात 9 बजे बंद हो जाता है, जबकि मंगलवार को यह पूरी तरह बंद रहता है।