home page

Delhi से भी सस्ता है Gurugram का सदर बाजार,आसानी से मिलता है एथनिक से लेकर वेस्टर्न तक मनचाहा ऑउटफिट

Cheap Market in Gurugram : जब भी बात सस्ती शॉपिंग की होती है लोगों के मन में दिल्ली का ही ख्याल आता है। दिल्ली में कई ऐसे बाजार है जहां पर आपको काफी कम कीमत में ही बढ़िया क्वालिटि के कपड़े मिल जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुरुग्राम के सदर बाजार मे आपको दिल्ली (Best Market for shopping In Delhi) से भी सस्ते में कपड़े मिल जाते हैं। इस बाजार में आपको काफी आसानी से एथनिक से लेकर वेस्टर्न तक मनचाहा ऑउटफिट मिल जाता है। 

 | 
Delhi से भी सस्ता है Gurugram का सदर बाजार,आसानी से मिलता है एथनिक से लेकर वेस्टर्न तक मनचाहा ऑउटफिट

HR Breaking News (Market in Gurugram) अगर आप भी सस्ते में कपड़े की खरीदी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है। अक्सर लोगों के मन में सस्ती शॉपिंग का ख्याल आते ही दिल्ली का नाम आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुरुग्राम (Best Market in Gurugram) में एक ऐसा बाजार भी है जो दिल्ली से भी सस्ता है। इस बाजार का नाम सदर बाजार है। सदर बाजार में आपको काफी कम कीमत में कपड़ों की काफी शानदार रैंज मिल जाती है। आइए जानते हैं इस बाजार के बारे में।

 

 

जानिये सदर बाजार के बारे में पूरी जानकारी 

सदर बाजार गुरुग्राम के सबसे पुराने और फेमस इलाकों में शुमार है। मुख्य तौर पर सदर बाजार गुरुग्राम (Markets in Gurugram) और एनसीआर के बाकी हिस्सों से जुड़ा रहने वाला है। जैसे जेल रोड, जॉन हॉल मार्ग, सदर बाजार रोड, जैकबपुरा रोड, न्यू रेलवे मार्ग, बसई, जैन मंदिर रोड, आदि। ये बाजार बजट शॉपिंग (Market for shopping in Gurugram) और स्ट्रीट फूड के लिए काफी ज्यादा फेमस है।

एथनिक से लेकर वेस्टर्न कपड़ों तक का भंडार  

यहां पर आपको काफी कम कीमत (Cloth price in Gurugram) में ही हर सामान मिल जाता है। अगर आपको कपड़े खरीदने हैं तो यहां एथनिक से लेकर वेस्टर्न ऑउटफिट तक मनचाहा ऑउटफिट्स आसानी से मिल जाता है। आप वेडिंग के लिए सूट, साड़ी, लहंगा खरीदने के लिए यहां आ सकते हैं।


इस हिसाब से मिलेंगे ऑउटफिट्स 

खरीदारी का सिलसिला बस यही खत्म नहीं होगा। ये मार्केट सीजन के हिसाब से भी लगाई जाती है। जैसे आने वाली सर्दियों में आपको स्वेटर, जैकेट वूलन कुर्ते (Gurugram Sadar Bajar) सब मिल जाते हैं। अगर आपको रोजाना पहनने के लिए कपड़े चाहिए तो उसके भी दर्जनों ऑप्शन यहां पर मिल जाते हैं। इससे आप बजट के हिसाब से खरीदी कर सकते हैं।

फुटवियर का भी है भरमार 


 
आप शायद यकीनन ना करें, हालांकि आपको सिर्फ 300 रु में सैंडिल मिल जाते हैं। ऐसे में आप 3-4 जोड़ी फुटवियर सस्ती कीमत में ही ले सकते हैं। यहां से आप 500 रु में जूते (Sadar Bajar Price Range) की भी खरीदी कर सकते हैं। अगर आपको मोल भाव करना आता है तो दाम आसानी से कम भी हो जाएंगे।

हैंडलूम और होम डेकोर की वैरायटी 

अगर आप अपने घर को सजाने के लिए किफायती कीमत में किसी चीज की खरीदी करना चाहते हैं तो यकीनन आपके लिए ये मार्केट सही होगी। इस मार्केट (Market in Delhi) में आपको थोक की कीमत में ही बिस्तर, दीवान, सोफा आदि केवल 1000-1500 रु की रेंज भी मिल जाती है। इसे आप अपने बजट के हिसाब से खरीद सकते हैं। इसके साथ ही यहां हर तरह की थीम से जुड़ा सामान आसानी से मिल जाता है, जैसे-जैसे घर का सामान।

खाने पीने की भी है वैरायटी 

अगर आप स्ट्रीट फूड का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो सदर बाजार की गलियों को जरूर एक्सप्लोर करें। यहां पर आपको स्ट्रीट फूड्स की एक बड़ी रैंज मिल जाएगी। यहां आप सस्ती कीमत (Sadar Bajar Price List) पर स्ट्रीट फूड की खरीदी कर सकते हैं। आप सरदार जलेबी वाला, रेवाड़ी स्वीट्स, बालाजी रेस्तरां, गांधी जी पकौड़े वाले पर जरूर जाएं।

ऐसे पहुंचे मार्केट 

आप यहां मेट्रो और बस से आराम से पहुंच सकते हैं। मेट्रो से जा रहे हैं तो हुड्डा सिटी सेंटर पास है वहां तक जाएं और 7 मिनट की दूरी के लिए आप ऑटो को ले सकते हैं या पैदल भी जा सकते हैं। इसके अलावा मार्केट (Sadar Market In delhi) से गुरुग्राम बस स्टेशन 1028 मीटर की दूरी पर है, जहां से आप 116, 116F, 122, AC-NCR, CS-11, DTC-NCR नंबर की बस ले सकते हैं। इन मार्केट के अलावा आप गुरुग्राम में कई जगहों को देख सकते हैं।