Cheap Streat Food - खाने के शौकीन हैं तो आपके लिए परफेक्ट है यह 5 शहर, बेहद सस्ते दामों में मिलता है लजीज खाना
Cheap Streat Food - भारत को स्ट्रीट फूड की धरती कहना बिल्कुल सही है. हर व्यंजन में देश की संस्कृति, इतिहास और स्वाद की झलक मिलती है. खाने के शौकीन लोगों के लिए भारत के कुछ शहर बेहद खास हैं. ऐसे में अगर आप भी खाने के शौकीन हैं तो आपके लिए ये पांच शहर परफेक्ट हैं-
HR Breaking News, Digital Desk- (Cheap Streat Food) भारत को स्ट्रीट फूड की धरती कहना बिल्कुल सही है. हर व्यंजन में देश की संस्कृति, इतिहास और स्वाद की झलक मिलती है. खाने के शौकीन लोगों के लिए भारत के कुछ शहर बेहद खास हैं. यहां लज़ीज़ और मुंह में पानी ला देने वाला स्ट्रीट फूड बहुत सस्ते दामों पर उपलब्ध है, जो इन शहरों को हर फूडी के लिए परफ़ेक्ट बना देता है, जहां यात्रा का असली मक़सद स्वाद चखना हो.
दिल्ली-
दिल्ली खाने के शौकीनों के लिए स्वर्ग है, जहाँ हर व्यंजन में पुरानी दिल्ली का इतिहास और अनोखी महक समाई है. चांदनी चौक (chandani chowk) के मशहूर पराठे, कबाब, दही भल्ले और दौलत की चाट लाजवाब हैं. वहीं, लाजपत नगर के पाव भाजी, कुरकुरे पकौड़े और चटपटे मोमोज़ का ज़ायका लिए बिना राजधानी की फ़ूड यात्रा अधूरी है. यह शहर स्वादिष्ट व्यंजनों का एक ऐसा संगम है जो खाने के दीवानों को एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करता है.
अमृतसर, पंजाब-
अमृतसर (Amritsar) में हर व्यंजन स्वाद के साथ-साथ अपनापन और शुद्ध देसी घी का तड़का देता है. मांसाहारी भोजन के शौकीनों के लिए लज़ीज़ चिकन टिक्का और मसालेदार मछली बेहद खास है तो वहीं खास अमृतसरी कुलचा यहां आने वाले हर दिल को जीत लेता है. इसके अलावा मिठाई में चाशनी वाली जलेबी और पंजाब की पहचान सरसों का साग यहां की शान हैं, जिन्हें चखे बिना वापस न लौटें.
कोलकाता, पश्चिम बंगाल-
कोलकाता (kolkata) का नाम लेते ही ज़ुबान पर पुचका (गोलगप्पे), गरमा-गरम काठी रोल और रसेदार रोशोगुल्ला का स्वाद आ जाता है. यहां मिलने वाले लज़ीज़ काठी रोल और चटपटी चाट इस शहर की खास पहचान है. इसके अलावा मीठा पसंद करने वाले यात्रियों को सोंदेश और नॉन-वेज के शौकीनों के लिए बंगाल की मशहूर माछ भाजा (फिश फ्राई) ज़रूर चखनी चाहिए, जो इस शहर की गलियों में बेहद सस्ते दामों में उपलब्ध है.
लखनऊ, उत्तर प्रेदश-
लखनऊ (Lucknow) की गलियां आज भी नवाबों के शाही स्वाद से भरी हुई हैं. खास बात यह है कि इसके हर व्यंजन में अवधी संस्कृति की एक पुरानी कहानी झलकती है. यहां के मशहूर गलौटी कबाब, मटन निहारी, लज़ीज़ बिरयानी और मलाईदार कुल्फी जैसी डिशेज़ इस शहर की शान हैं. इसके अलावा, स्थानीय लोग स्पेशल चाय (special tea) और मक्खन लगे बन मस्का के साथ दिन की शुरुआत करना पसंद करते हैं, जो इस शहर की एक प्यारी-सी और पुरानी परंपरा है.
इंदौर, मध्य प्रदेश-
इंदौर (Indore) का सराफा बाज़ार रात में स्ट्रीट फूड (street food) प्रेमियों के लिए एक अद्वितीय स्वर्ग है. यहां आपको कई अनोखे और चटपटे व्यंजन मिलेंगे, जिनमें नरम दही बड़े, खोपरा पैटीज़, और बिना नींबू वाली खास इंदौरी शिकंजी शामिल हैं. किसी भी फूडी की यात्रा गरमागरम मालपुए और किंग-साइज़ जलेबे के लाजवाब स्वाद के बिना अधूरी है. यह बाज़ार रात के समय खाने-पीने के शौकीनों के लिए एक खास अनुभव प्रदान करता है.
